India News, (इंडिया न्यूज), Delhi AQI: दिल्ली- NCR की हवा हर दिन अपना रंग बदल रही। इस वक्त पूरे उत्तर भारत में घने कोहरे और शीतलहर ने चलना तो मुश्किल कर ही दिया है। साथ ही दिल्ली-NCR को खराब वायु से अब तक छुटकारा नहीं मिला है। एक तरफ ठंड तो दूसरी ओर खराब वायु ने दिल्ली- NCR में लोगों को रहना मुहाल कर रखा है। हालांकि आज यहां हवा की हालत में थोड़ी बहुत सुधार हुई है। खबर एजेंसी ANI की मानें तो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) आज 100 से 200 के बीच है। लेकिन नोएडा की हालत खराब है AQI 401-501 के बीच है।
4 फरवरी 2024 का AQI
- आनंद विहार- 194
- दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ टूल इंजीनियरिंग, वजीरपुर- 280
- श्री अरबिंदो मार्ग-180
- आईटीआई जहांगीरपुरी-179
- पंजाबी बाग- 228
- नरेला-161
- नोएडा -401-501
- आनंद विहार- 152
- दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ टूल इंजीनियरिंग, वजीरपुर- 155
- श्री अरबिंदो मार्ग-168
- आईटीआई जहांगीरपुरी-169
- पंजाबी बाग- 172
- नरेला-161
- नोएडा -101-200
- एक AQI शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’
- 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’
- 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’
- 201 और 300 के बीच ‘खराब’
- 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’
- 401 और 450 के बीच ‘गंभीर’
- 450 से ऊपर बेहद ‘गंभीर’
Also Read:-
- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बयान, पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल को लेकर कही ये बात
- हूती विद्रोहियों के खिलाफ अमेरिका का पलटवार, सेंट्रल कमांड ने जारी किया बयान