दिल्ली

Delhi Air Pollution: धुएं की चादर में ढ़का दिल्ली, AQI ने पार की हदें

India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली इस वक्त जहरीले धुए की चपेट में है। हर जगह सिर्फ धुआ ही धुआ है। जिसके चलते सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। हालात ये हैं कि दिल्ली के कई जगहों का एयेर क्वालिटी इंडेक्स इस वक्त इति गंभीर अवस्था यानि (AQI) 422 पहुंच गया है।  इस जहरीली हवा की वजह से आलम ये है कि डॉक्टर्स ने भी अब प्रदूषण से बचने के लिए सलाह देनी शुरू कर दी है। खासकर बच्‍चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को ज्‍यादा सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।

बता दें कि  पिछले कई दिनों से दिल्ली का AQI लगातार खराब श्रेणी में दर्ज किया जा रहा था, लेकिन अब हालात अब खराब होने की स्तिथि में और आगे भी यहीं अलम बने रहने की आशंका है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार शाम 4 बजे AQI 392 दर्ज किया गया था। जिसके एक घंटे बाद ही गंभीर श्रेणी में पहुंच गई और रात 10 बजे तक यह संख्या बढ़कर 422 हो गई।

कहा कितना है AQI

  • आनंद विहार- (450)
  • बवाना- (452)
  • बुराड़ी क्रॉसिंग- (408)
  • द्वारका सेक्टर 8- (445)
  • जहांगीरपुरी- (433)
  • मुंडका- (460)
  • एनएसआईटी द्वारका- (406)
  • नजफगढ़- (414)
  • नरेला- (433)
  • नेहरू नगर- (400)
  • न्यू मोती बाग- (423)
  • ओखला फेज 2- (415)
  • पटपड़गंज- (412)
  • पंजाबी बाग- (445)
  • आर के पुरम- (417)
  • रोहिणी- ( 454)
  • शादीपुर- (407)
  • और वज़ीरपुर- (435)

जानें AQI के बारे में

  • 0 से 50 के बीच AQI ‘अच्छा’
  • 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’
  • 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’
  • 201 से 300 के बीच ‘खराब’
  • 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’
  • 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’

मालूम हो कि केंद्र सरकार की प्रदूषण नियंत्रण योजना के तीसरे चरण के तहत दिल्ली में हल्के वाणिज्यिक वाहनों, डीजल से चलने वाले ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया। साथ ही आज और कल दिल्ली के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे।

ये भी पढ़े-

Mudit Goswami

मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

42 minutes ago