India News (इंडिया न्यूज),Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुंच चुकी है, और कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार दर्ज किया गया है। वातावरण में घने स्मॉग की चादर छाई हुई है, जिससे लोगों की सांसों पर खतरा बढ़ गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार सुबह सात बजे आनंद विहार में AQI 457 और अशोक विहार में AQI 418 मापा गया। इसके अलावा, द्वारका का AQI 404 और जहांगीरपुरी का AQI 440 दर्ज किया गया, जो बेहद चिंताजनक स्थिति है।
दिल्ली के अन्य इलाकों में भी हालात खराब हैं। चांदनी चौक में AQI 317, लोधी रोड पर 320, और रोहिणी में 401 तक पहुंच गया है। NCR में भी स्थिति विकट बनी हुई है। गाजियाबाद के लोनी में AQI 400, वसंधुरा में 353, और नोएडा सेक्टर 62 में 345 दर्ज किया गया है। वहीं, गुरुग्राम के सेक्टर 51 में 283 और विकास सदन में AQI 324 मापा गया।
Delhi BJP Protest News: CM आतिशी के आवास पर BJP का प्रदर्शन, इन मुद्दों पर दिल्ली सरकार को घेरा
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि धीमी हवा के चलते प्रदूषण बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण के प्रयासों की समीक्षा के लिए मंगलवार को दिल्ली सचिवालय में बैठक बुलाई गई है। इस दौरान विंटर एक्शन प्लान के तहत विभागों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा होगी। राय ने केंद्र सरकार से कृत्रिम वर्षा कराने की मांग भी की है। उनका कहना है कि अगर केंद्र इस मुद्दे पर जल्द कोई बैठक नहीं बुलाता, तो वे फिर संपर्क करेंगे। दिल्ली सरकार के ‘ग्रीन दिल्ली एप’ पर अब तक आईं 81,418 शिकायतों में से 71,558 का समाधान किया जा चुका है। राजधानी में धीरे-धीरे सर्दी भी दस्तक दे रही है। सोमवार को गुलाबी ठंड महसूस की गई, और अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है।
Chandra Gochar: ज्योतिष शास्त्र में चंद्र देव का विशेष स्थान है, जिन्हें मन का ग्रह…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Sharda Sinha Health: दिल्ली के आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय…
Lawrence Bishnoi: जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर भारत के आतंकवाद विरोधी कानूनों के…
India News (इंडिया न्यूज), MP High Court: मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने कटनी जिले के कैमोर…
India News RJ (इंडिया न्यूज़),Kanhaiyalal murder case: राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड का मामला…
India News UP(इंडिया न्यूज),Almora Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट विकासखंड के मरचूला…