India News (इंडिया न्यूज), Delhi Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा पिछले कई दिनों से दूषित है। इस वक्त वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने की वजह से लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है। मौसम विभाग ने लोगों को घर से कम ही बाहर निकलने की सलाह दी है। वहीं दिल्ली की हवा बुधवार को खराब खराब रही। सेंट्रल पल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार दिल्ली के आनंद विहार में ऐयर क्वलिटि इनडेक्स (AQI) 323 है, जो कि बहुत खराब स्तर पर है। वहीं अगर ओवर ऑल एक्यूआई की बात की जाए तो इसका स्तर 249 AQI पर पहुंच गया है।
इसके अलावा दिल्ली की हवा को लेकर चेतावनी जारी की गई है कि इस वीकेंड तक हवा का स्तर और भी खराब हो सकता है। वहीं, दिल्ली के कई इलाकों में AQI का स्तर 300 से ऊपर है, जो कि स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है।
दिल्ली के इलाकों का AQI
- आनंद विहार- 323
- शादीपुर डिपो- 301
- जहांगीरपुरी- 289,
- मुंडका- 289
- आरके पुरम- 286
- बवाना- 281
- द्वारका- 280
- एनएसआईटी द्वारका- 278
- आईजीआई एयरपोर्ट- 267
- रोहिणी- 266
- पटपड़गंज- 249
- अलीपुर- 215
बता दें कि शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मीडियम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है।
ये भी पढ़े
- INDIA-Qatar: कतर में 8 भारतीयों को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा, विदेश मंत्रालय ने दी प्रतिक्रिया
- UP News: आजम खान से अजय राय को मिलने के लिए किया गया मना, जेलर ने बताई वजह