India News (इंडिया न्यूज),Delhi Air Pollution: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार देर रात सिंघु बॉर्डर का दौरा कर प्रदूषण नियंत्रण के उपायों की स्थिति का निरीक्षण किया। राय ने कहा कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP-4) के तहत लगाए गए प्रतिबंधों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत केवल सीएनजी, इलेक्ट्रिक और बीएस-VI मानकों वाले वाहनों को ही दिल्ली में प्रवेश की अनुमति दी गई है, जबकि अन्य सभी ट्रकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

प्रतिबंध का उद्देश्य राजधानी में प्रदूषण को कम करना

गोपाल राय ने जानकारी दी कि, 18 नवंबर से अब तक दिल्ली की सीमाओं से प्रतिदिन 135 से 165 अनधिकृत ट्रकों को वापस भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रतिबंध का उद्देश्य राजधानी में प्रदूषण स्तर को नियंत्रित करना है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि कुछ शिकायतें मिली हैं कि बिना जांच के अनधिकृत वाहनों को शहर में प्रवेश दिया जा रहा है, जिसे रोकने के लिए सरकार सतर्क है।

Farmers Protest News: मांगों को लेकर आर-पार की लड़ाई के मूड में किसान, सरकार के खिलाफ दिल्ली कूच का ऐलान

अनधिकृत वाहनों की सख्त जांच हो

गोपाल राय ने X (पूर्ववर्ती ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए बताया कि उन्होंने नरेला और सिंघु बॉर्डर का निरीक्षण कर GRAP-4 के क्रियान्वयन का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर अनधिकृत वाहनों की सख्त जांच हो रही है और प्रतिबंधों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। मंत्री ने दोहराया कि दिल्ली सरकार प्रदूषण रोधी उपायों को पूरी तरह लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके तहत वाहनों के उत्सर्जन मानकों की कड़ी निगरानी की जा रही है ताकि प्रदूषण स्तर को घटाया जा सके। उन्होंने कहा कि राजधानी में स्वच्छ हवा सुनिश्चित करने के लिए किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी।

Delhi Pollution News: दिल्ली की जहरीली हवा का कहर जारी , गंभीर स्तर पर पहुंचा AQI