India News (इंडिया न्यूज),Delhi Air Pollution: वायु प्रदूषण की मार झेल रहे राष्ट्रीय राजधानी और पड़ोसी नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम फरीदाबाद के लिए राहत भरी खबर है। यहां AQI में बड़ा गोता लगा है। मंगलवार शाम 4 बजे दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण 360 AQI के आसपास दर्ज किया गया। प्रदूषण के स्तर में सुधार को देखते हुए दिल्ली एनसीआर के लिए गठित एयर क्वालिटी कमीशन ने ग्राफ-4 को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। कमीशन ने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट को भी जानकारी दी है।
एयर क्वालिटी कमीशन की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, 5 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया गया था। इसमें कहा गया था कि अगर प्रदूषण 350 AQI से ज्यादा हुआ तो स्टेज तीन लागू किया जाएगा और AQI 400 के पार होने पर स्टेज चार लागू किया जाएगा। इसी क्रम में 16 दिसंबर को जब AQI 400 के पार पहुंचा तो ग्रेप फोर लागू किया गया। अब एक बार फिर एयर क्वालिटी कमीशन ने AQI पर नजर रखी है।
इसमें पाया गया है कि मंगलवार की शाम चार बजे तक एक्यूआई गिर कर 360 के आसपास पहुंच गया है। ऐसे में आयोग ने ग्रेप फोर की पाबंदियां हटाने का फैसला किया है। इसके साथ ही आयोग ने साफ किया है कि दिल्ली एनसीआर में ग्रेप वन, टू और थ्री के तहत निर्धारित पाबंदियां अगले आदेश तक लागू रहेंगी। इसके साथ ही आयोग ने उम्मीद जताई है कि निकट भविष्य में AQI में और सुधार हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो बाकी पाबंदियों में भी ढील दी जा सकती है।
ग्रेप फोर के तहत प्रतिबंध हटने के साथ ही डीजल वाहनों के लिए दिल्ली के दरवाजे खुल गए हैं। इसके साथ ही दिल्ली एनसीआर में निर्माण स्थलों पर भी काम शुरू हो सकेगा। इतना ही नहीं, हाइब्रिड मोड पर चलने वाले स्कूलों में भी नियमित कक्षाएं शुरू हो सकेंगी। अभी तक ग्रेप फोर के तहत लगाए गए प्रतिबंधों के तहत इन सभी गतिविधियों पर रोक थी। हालांकि, तंदूर और जेनरेटर आदि पर प्रतिबंध अभी भी लागू रहेगा।
अल्लू अर्जुन पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, पूछताछ के बाद बाउंसर के साथ हो गया ये कांड
India News (इंडिया न्यूज),UP News: यूपी के मुजफ्फरनगर के चरथावल में विभिन्न मांगों को लेकर…
Today Rashifal of 25 December 2024: 25 दिसंबर को प्रत्येक राशि के लिए ग्रह-नक्षत्रों के…
India News (इंडिया न्यूज),Indore: राजस्थान में हुए हादसे में इंदौर के 5 लोगों की मौत…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर के बीच सिग्नल फ्री परियोजना का…
India News (इंडिया न्यूज),Congress Candidates List: आगामी राजधानी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: AAP उम्मीदवार अवध ओझा के बयान से दिल्ली…