India News (इंडिया न्यूज), Delhi Air Pollution: देशभर में कल (रविवार) दिवाली का त्योहार धूम-धाम से मनाया गया। इसी के साथ दिल्ली का प्रदूषण स्तर एक बार फिर से बढ़ गया। जिसकी जिम्मेदार दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बीजेपी को ठहराया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से पटाखों पर बैन के आदेश निकाले गए थें। पटाखों की बिक्री और खरीदारी दोनों पर हीं सजा का एलान किया गया था। इसके बावजूद दिल्ली में जमकर पटाखे जलाएं गएं। जिसके कारण दिल्ली का प्रदूषण एक बार फिर बढ़ गया।

  • बिक्री और खरीदारी दोनों पर हीं सजा का एलान था
  • दिल्ली में AQI 350 दर्ज की गई

पर्यावरण मंत्री का बयान

Delhi Air Pollution के स्तर में बढ़ोतरी का जिम्मेदार सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी को ठहराया है। उन्होंने कहा कि , ‘आज प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बढ़ गया। पटाखे जलाना इसका एक मात्र कारण है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भाजपा अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाना चाहती है। ये दुर्भाग्यपूर्ण है…भाजपा चाहती थी कि पटाखे जलाए जाएं और तीनों राज्यों (दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश) में पुलिस भाजपा के पास है।’ बता दें कि आज दिल्ली में लगभग एक बजे हवा कि गुणवत्ता 350 दर्ज की गई है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश का कोई असर नहीं

बता दें कि दिल्ली सरकार की आदेश में कहा गया था कि कोई भी पटाखे नहीं जला सकता है। अगर ऐसा करता है तो उसके खिलाफ IPC की धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज हो सकता है। वहीं इस मुकदमा के अंदर अधिकतम छह महीने की सजा या 200 रुपये जुर्माना या दोनों हीं हो सकते हैं। साथ ही पटाखों के स्टॉक करने और बेचने पर भी पाबंदी लगाई गई थी। इस जुर्म में विस्फोटक अधिनियम की धारा 9बी के तहत मुकदमा दर्ज किए जाने की भी चेतावनी दी गई थी। रविवार की शाम दिल्ली के एक्यूआई लेवल में काफी कमी भी देखने को मिली थी। जिसके बाद पटाखें जलाने के कारण प्रदूषण का स्तर बढ़त गया।

Also Read: