India News (इंडिया न्यूज), Delhi Air Pollution: दशहेरा त्योहार के बाद राजधानी दिल्ली में एक बार फिर हवा में जहर घुला नजर आ रहा है। दो दिन हल्के सुधार के बाद दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ा है। एक दिन पहले की तुलना में दिल्ली के औसत सूचकांक में 23 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दिल्ली के कई इलाके ऐसे हैं, जहां की हवा बेहद खराब होने का कागार पर है। बता दें कि दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से भरी हवा से राहत मिलती नहीं दिख रही है।
रविवार का दिन इस सीजन में सबसे ज्यादा प्रदूषण वाला रहा। इस दिन AQI 300 के पार बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया था, जिसके बाद से प्रदूषण स्तर में हल्का सुधार हुआ। बुधवार को एक बार फिर से दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा। सीपीसीबी के मुताबिक, बुधवार को राजधानी दिल्ली का औसत AQI 243 रहा है, जबकि मंगलवार को यह AQI 220 था।
बता दें बढ़ते प्रदषण से लड़ने के लिए दिल्ली सरकार ने अपनी कमर कस ली है। जिसकी शुरुआत आज से हो रही है। सरकार ने आज यानि 26 अक्टूबर से ITO चौराहे से ‘रेड लाइट ऑन- गाड़ी ऑफ’ का आगाज कर रही है। इसमें आम जनता को भी शामिल किया जा रहा है। इसकी घोषणा खुद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने की है। उनके अनुसार दो पहिया वाहन सबसे अधिक प्रदूषण फैलाते हैं। इसके साथ ही मंत्री जी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि दिल्ली की हवा सुधारने के लिए अधिकारी गंभीर नहीं हैं।
यह भी पढ़ें:-
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…