India News(इंडिया न्यूज),Delhi Air Pollution: दिल्ली में बदलते मौसम के साथ प्रदूषण का स्तर भी बढ़ रहा है। दिन में गर्मी के बाद रात में हल्की ठंड का अनुभव शुरू हो गया है, लेकिन इसी बीच प्रदूषण की समस्या ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। रविवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 355 पर पहुंच गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, बवाना, बुराड़ी और जहांगीरपुरी जैसे इलाकों में वायु गुणवत्ता गंभीर स्तर पर दर्ज की गई, जबकि नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में भी प्रदूषण बेहद खराब स्थिति में रहा।

ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू

दिल्ली-एनसीआर में सर्दियों के दौरान प्रदूषण नियंत्रण के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) लागू किया गया है। इसके अंतर्गत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के चार चरण बनाए गए हैं: 201 से 300 पर ‘खराब’, 301 से 400 पर ‘बहुत खराब’, 401 से 450 पर ‘गंभीर’ और 450 से अधिक होने पर ‘गंभीर प्लस’ श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है।

क्यों बिगड़ी वायु गुणवत्ता ?

वहीं मौसम विभाग (IMD) के अनुसार हवा की गति में कमी होने से प्रदूषण स्तर में तेजी आई है। हवा न चलने के कारण पिछले दिनों में मामूली सुधार के बाद प्रदूषण फिर बढ़ गया। प्रदूषण के प्रमुख तत्व पीएम 10 और पीएम 2.5 हैं, जो श्वसन संबंधी गंभीर समस्याएं पैदा कर सकते हैं। रविवार शाम पांच बजे तक पीएम 2.5 का स्तर 110.6 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया।

दो दिनों में प्रदूषण की स्थिति गंभीर होने कीआशंका

अगले दो दिनों में प्रदूषण की स्थिति और गंभीर हो सकती है, क्योंकि वाहनों से निकलने वाला धुआं दिल्ली के प्रदूषण में 13% तक योगदान दे रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जो सामान्य से अधिक है। ऐसे में ठंड के बढ़ते ही प्रदूषण की समस्या और गंभीर होने की आशंका है।

Akhilesh Yadav: बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर अखिलेश यादव ने BJP को घेरा, जानिए क्या कहा?