India News (इंडिया न्यूज),Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली में हवा की दिशा बदलने और गति कम होने के साथ ही वायु गुणवत्ता एक बार फिर बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। आपको बता दें कि इससे लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी के साथ आंखों में जलन महसूस हो रही है। एक तरफ तापमान गिरने से ठंड और दूसरी तरफ प्रदूषण की मार लोगों पर पड़ रही है। आपको बता दें कि सोमवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 379 दर्ज किया गया। बेहद खराब श्रेणी में है। इसमें रविवार की तुलना में 84 सूचकांक की वृद्धि हुई है। वहीं, यह इस महीने का सबसे अधिक AQI रिकॉर्ड किया गया। उधर, दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर के स्कूलों और कॉलेजों में ग्रैप-3 के तहत कक्षा 5 तक की कक्षाएं हाइब्रिड मोड में संचालित होगी।
वायु प्रदूषण की गंभीर होती स्थिति को देखते हुए सीएक्यूएम ने ग्रेप-तीन लागू कर दिया है। ऐसे में तत्काल प्रभाव से कई प्रतिबंध लागू हो गए हैं। ऐसे में कक्षा पांचवीं तक की पढ़ाई ऑनलाइन मोड में संचालित की जाएगी। वहीं, निर्माण से लेकर विध्वंस कार्य पर प्रतिबंध लग गया है। यही नहीं, बीएस छह डीजल इंजन, इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसों को छोड़कर एनसीआर के रास्ते दूसरे राज्यों से दिल्ली आने वाले अन्य डीजल इंजन बसों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक लगा दी है। हालांकि, इसमें दिव्यांग लोगों को छूट मिलेगी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूर्वानुमान है कि मंगलवार से हवा बेहद गंभीर श्रेणी में रह सकती है। कमोबेश यही स्थिति अगले छह दिनों तक रह सकती है। अगर गंभीर श्रेणी में हवा पहुंचती है तो ग्रेप-चार भी लागू किया जा सकता है।
India News (इंडिया न्यूज)UP News: मौसम विभाग ने आगामी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद,…
India News (इंडिया न्यूज)Ayodhya Ram temple: राम मंदिर में नए पुजारियों की ड्यूटी लगाई गई…
Look Back 2024: 18वीं लोकसभा चुनाव में जनता ने 235 सीटों के साथ विपक्षी गठबंधन…
India News (इंडिया न्यूज),ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी से MP की राजनीति गर्मा…
India News (इंडिया न्यूज)Sambhal Shiv Mandir: संभल में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान बंद किए…
Eleven Indian Citizens Died: जॉर्जिया के एक पर्वतीय रिसॉर्ट में दुखद घटना घटी। ग्यारह भारतीय…