India News (इंडिया न्यूज),Delhi Air Pollution: दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब श्रेणी में बनी हुई है, जिससे लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दिवाली के 11 दिन बाद भी ना तो तापमान में कमी आई है, ना ही प्रदूषण में कोई संतोषजनक सुधार हुआ है।

इन इलाकों की स्थिती है सबसे खराब

रविवार शाम को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 335 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है। सुबह नौ बजे यह आंकड़ा 334 था। आनंद विहार, अशोक विहार, अलीपुर, बवाना, मुंडका, जहांगीरपुरी, वजीरपुर, रोहिणी और आरके पुरम जैसे इलाकों में AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया है।

इस दिन से होगा बड़ा बदलाव

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को दिल्ली में हल्की धुंध छाई रहने की संभावना है। हवा चलने के बावजूद एक्यूआई में कोई खास सुधार नहीं हो रहा है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 16 नवंबर तक मौसम में बड़ा बदलाव नहीं आएगा। सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। रविवार को भी तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया, जहां अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से चार डिग्री ज्यादा है।

भारत के करीबी दोस्त के घर में जेलेंस्की ने किया ताबड़तोड़ हमलें, दुनिया के बाकी देशों में मची खलबली, अब होगा सर्वनाश !

अभी सुधार की संभावना कम

दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 0-50 के बीच ‘अच्छा’, 51-100 ‘संतोषजनक’, 101-200 ‘मध्यम’, 201-300 ‘खराब’, 301-400 ‘बहुत खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा जाता है। दिल्ली के निवासियों को अभी कुछ दिन और प्रदूषित हवा में सांस लेना पड़ सकता है, क्योंकि अगले कुछ दिनों तक वायु गुणवत्ता में सुधार की संभावना कम है।

MP Umaria News: बांधवगढ़ में फिर 1 हाथी ने तोड़ा दम, 11 तक पहुंचा मौत का आंकड़ा, सकते में वन विभाग