India News (इंडिया न्यूज), Delhi Air Quality: दिल्ली में शनिवार को प्रदूषण की स्थिति और खराब हो गई, जिससे लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 316 पर पहुंच गया, जो सुबह के 290 से अधिक था। इसका मतलब है कि वायु की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में चली गई है।

हवा की गुणवत्ता हुई खराब

आनंद विहार में तो एक्यूआई 400 से ऊपर पहुंचकर ‘गंभीर’ श्रेणी में चला गया। इसके अलावा, शहर के 27 अन्य निगरानी स्टेशनों पर भी एक्यूआई 300 से ऊपर दर्ज किया गया। गाजियाबाद का एक्यूआई 330 था, जो भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। हालांकि, गुरुग्राम (209), ग्रेटर नोएडा (250) और नोएडा (269) में वायु गुणवत्ता थोड़ी बेहतर रही, जबकि फरीदाबाद का एक्यूआई 166 रहा, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है।

आप भी मनाते हैं भाई दूज? तो इन 5 बातों का रखें खास ख्याल, भूल कर भी न करें ये गलतियां वरना हो सकते हैं दुख के भोगी!

पटाखों पर लगे प्रतिबंध का हुआ खूब उल्लंघन

दिवाली की रात पटाखों पर लगे प्रतिबंध का उल्लंघन हुआ, फिर भी हवा में कुछ सुधार के कारण दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में नहीं गई। एक्यूआई के स्तर को समझने के लिए: 0 से 50 ‘अच्छा’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बहुत खराब’, 401 से 450 ‘गंभीर’ और 450 से ऊपर ‘बेहद गंभीर’ माना जाता है।

नागरिकों को वायु प्रदूषण से बचाव की जरुरत

दिल्ली में दिन का तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस हुआ दर्ज, जो की सामान्य से 3.4 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग ने रविवार सुबह कोहरे और दिन में साफ आसमान का अनुमान जताया है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। दिल्ली के नागरिकों को वायु प्रदूषण के प्रति सचेत रहना होगा।

Delhi Weather Update: नवंबर में गर्मी का असर जारी, सर्दी अब भी गायब, जानें बदलते मौसम का हाल…