India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Air Quality: दिल्ली में दिवाली के बाद फिर से प्रदुषण स्तर बढ़ने लगा है। हवा बिल्कुल जहरीली हो गई है। और हर सांस के साथ लोगों को धीमी मौत दे रही है। बुधवार (15 नवंबर 2023) को दिल्ली के जहांगीरपुरी में आज का एक्यूआई 428 दर्ज किया गया। जो सामान्य से बहुत ही खतरनाक स्थिति में है। नोएडा में एक्यूआई स्तर 317 दर्ज हुआ तो वहीं गाजियाबाद में एक्यूआई 334 दर्ज किया गया है।

क्या कह रहा है केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड?

बता दें की केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मोबाइल ऐप ‘समीर’ के मुताबिक, बाकी निगरानी केंद्र पर्याप्त आंकड़ा उपलब्ध कराने में सफल नही हो पा रहे हैं। बारिश के कारण कुछ राहत मिली थी उसके बाद दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में वृद्धि दर्ज की गयी। वायु गुणवत्ता निगरानी में विशेषज्ञता रखने वाली ‘आईक्यूएयर’ के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली शहर दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में सबसे ऊपर रही। वहीं इसके बाद पाकिस्तान के लाहौर और कराची थे, जबकि प्रदूषित शहरों में मुंबई पांचवे और कोलकाता छठे स्थान पर रहे। बता दें कि ‘आईक्यूएयर’ स्विट्जरलैंड की कंपनी है।

एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 450 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है। एक्यूआई के 450 से ऊपर हो जाने पर इसे ‘अति गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। देश के कुछ तटीय इलाकों को छोड़ दें तो हम पाएंगे कि देश के जितने भी बड़े शहर हैं उनमें वायु गुणवत्ता का स्तर ही खतरनाक हो जाता है।

यह भी पढ़ेंः-