India News (इंडिया न्यूज),Delhi AQI Level: दिल्ली की हवा आने वाले समय में और बिगड़ने वाली है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने चेतावनी दी है कि नॉर्थ-वेस्ट की तरफ हवा चलने का अंदेशा है, जिससे हरियाणा और पंजाब की पराली का धुआं दिल्ली में प्रवेश कर सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, वायु गुणवत्ता में और गिरावट की आशंका है, जिससे दिल्लीवासियों को सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।
गोपाल राय ने बताया कि दिवाली के समय पटाखों और पराली जलाने की वजह से प्रदूषण का स्तर खतरनाक हो सकता है। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि वह जल्द से जल्द दिल्ली और उसके पड़ोसी राज्यों के साथ एक बैठक करे ताकि प्रदूषण की समस्या का समाधान निकाला जा सके। इसके साथ ही आर्टिफिशियल बारिश कराने पर भी चर्चा शुरू करने की मांग की गई है।
Delhi Geeta Colony News: दिल्ली के गीता कॉलोनी में बिजली के पोल पर चढ़ा युवक, हरकत देख मचा हड़कंप
प्रदूषण को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर गोपाल राय ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदूषण के मुद्दे पर राजनीति नहीं, बल्कि मिलकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में कमी की बात करते हुए कहा कि पिछले साल के मुकाबले इस बार पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं आधी हो चुकी हैं, जबकि हरियाणा और उत्तर प्रदेश में इसमें बढ़ोतरी देखी गई है।
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच गोपाल राय ने बसों की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने की भी घोषणा की, ताकि लोग निजी वाहनों की बजाय सार्वजनिक परिवहन का अधिक इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि अभी दिल्ली में बसों का गैप 15 मिनट का है, जिसे जल्द ही कम किया जाएगा।
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Water Supply: दिल्ली में यमुना नदी में अमोनिया के स्तर…
Homemade Winter Skin Toners: सर्दियों में त्वचा की देखभाल करना कोई आसान काम नहीं है।…
Boxing Day Test: ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को प्रैक्टिस के लिए पुरानी पिच दी गई,…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi High Court: दिल्ली हाई कोर्ट ने यौन उत्पीड़न की शिकार…
जांच कर रही पुलिस के मुताबिक डंपर चला रहा ड्राइवर शराब के नशे में था…
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा…