India News, (इंडिया न्यूज), Delhi AQI: एक तरफ टंड तो दूसरी ओर खराब वायु ने दिल्ली- NCR में लोगों को रहना मूहाल कर रखा है। 19 जनवरी को हवा की हालत ज्यादा बुरी हो गई। वहीं आज 20 जनवरी को भी दिल्ली की हवा की हालत सुधरी है। दिवाली के बाद से ही हवा की हालत बिगड़ी हुई थी। अब तो दिल्ली ठंड की दोहरी मार के साथ वायु प्रदूषण का दंश झेलने को मजबूर है। इस साल की शुरुआत में दिल्ली की हवा में थोड़ी बहुत सुधार दर्ज की गई थी। लेकिन फिर से राजधानी का वायु प्रदूषण स्तर फिर से बेहद खराब स्तर पर पहुंच गया।
दिवाली के बाद से ही प्रदूषण ने नाक में दम कर रखा है। जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को फटकार भी लगाई थी। लेकिन हालात ज्यों के त्यों बने हुए थे। माह के शुरुआत में हुई बारिश ने लोगों को जहरीली हवा से राहत दिलाई थी, लेकिन उसके बाद हालात पहले की तरह ही हो गए।
20 जनवरी 2024 का AQI
- दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ टूल इंजीनियरिंग, वजीरपुर- 191
- श्री अरबिंदो मार्ग-211
- आईटीआई जहांगीरपुरी-182
- पंजाबी बाग- 193
- मुंडका -183
- नरेला-195
- नोएडा (सेक्टर-62) -164
19 जनवरी 2024 का AQI
- दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ टूल इंजीनियरिंग, वजीरपुर- 304
- श्री अरबिंदो मार्ग-167
- आईटीआई जहांगीरपुरी-262
- पंजाबी बाग- 250
- मुंडका -283
- नरेला-216
- नोएडा (सेक्टर-62) -164
AQI के बारे में
- एक AQI शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’
- 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’
- 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’
- 201 और 300 के बीच ‘खराब’
- 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’
- 401 और 450 के बीच ‘गंभीर’
- 450 से ऊपर बेहद ‘गंभीर’
Also Read:-
- आर्थिक मामले में आज का दिन खास, जानिए अपना राशिफल
- यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा आवेदन में सुधार का एक और मौका, आज अंतिम तिथि