India News, (इंडिया न्यूज), Delhi AQI: दिल्ली -NCR की वायु गुणवत्ता में सुधार हुई है। तीन जनवरी को हालात में बहुत ज्यादा सुधार दर्ज किए गए थे। वहीं आज 5 जनवरी को फिर से दिल्ली की हवा खराब होने लगी है। दिवाली के बाद से ही हालत बिगड़ी हुई थी। अब तो दिल्ली ठंड की दोहरी मार के साथ वायु प्रदूषण का दंश झेलने को मजबूर है। दिल्ली में सुबह से ही जहरीली हवा की चादर बिछी हुई है। एक ओर ठंड तो दूसरी ओर जहरीली हवा ने दिल्ली का जीना मुहाल कर रखा है।
दिसंबर के शुरुआत में दिल्ली की हवा में थोड़ी बहुत सुधार दर्ज की गई थी। लेकिन राजधानी का प्रदूषण फिर से बेहद खराब स्तर पर पहुंच गया। दिवाली के बाद से ही प्रदूषण ने नाक में दम कर रखा है। जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को फटकार भी लगाई थी। लेकिन हालात ज्यों के त्यों बने हुए थे। माह के शुरुआत में हुई बारिश ने लोगों को जहरीली हवा से राहत दिलाई थी, लेकिन उसके बाद हालात पहले की तरह ही हो गए। आज 5 जनवरी से दिल्ली को इस परेशानी से थोड़ी राहर मिली है।

5 जनवरी 2024 का AQI (Delhi Pollution)

  • दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ टूल इंजीनियरिंग, वजीरपुर-207
  • आनंद विहार-197
  • आईटीआई जहांगीरपुरी-170
  • पंजाबी बाग- 185
  • DITE ओखला-232
  • नोएडा-175
4 जनवरी 2024 का AQI (Delhi Pollution)
  • दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ टूल इंजीनियरिंग, वजीरपुर-274
  • आनंद विहार-263
  • आईटीआई जहांगीरपुरी-269
  • पंजाबी बाग- 254
  • DITE ओखला-232
  • नोएडा-210

4 जनवरी को दर्ज की गई दृश्यता

(भारतीय समयानुसार प्रातः 0530 बजे, मीटर में):

  • उत्तर प्रदेश: बरेली-25,
  • लखनऊ-25,
  • बहराईच-25,
  • प्रयागराज-50,
  • वाराणसी-50,
  • गोरखपुर-200,
  • सुल्तानपुर-200;
  • हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली: चंडीगढ़-25,
  • सफदरजंग-500,
  • पालम-700;
  • राजस्थान: बीकानेर-25,
  • जैसलमेर-50,
  • कोटा-50,
  • जयपुर-50,
  • अजमेर-200;
  • बिहार: गया-25,
  • पूर्णिया-25,
  • पटना-200;
  • मध्य प्रदेश: सागर-50,
  • भोपाल-200,
  • सतना-200; त्रिपुरा:
  • अगरतला-50;
  • जम्मू-200

AQI के बारे में

(Delhi AQI)

  • एक AQI शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’
  • 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’
  • 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’
  • 201 और 300 के बीच ‘खराब’
  • 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’
  • 401 और 450 के बीच ‘गंभीर’
  • 450 से ऊपर ‘गंभीर’

Also Read:-