India News (इंडिया न्यूज),Delhi AQI Today: दिल्ली में शनिवार सुबह घने स्माॅग ने लोगों को गहरी चिंता में डाल दिया। राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) कई दिनों से बेहद खराब स्तर पर है और मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में भी राहत की संभावना नहीं है। दिवाली के बाद से दिल्ली की हवा में लगातार प्रदूषण का स्तर खतरनाक बना हुआ है, जिससे शहर के कई इलाकों में सांस लेना दूभर हो गया है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के प्रमुख क्षेत्रों में AQI खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। आईटीओ पर AQI 361, मुंडका में 380, नरेला में 392, ओखला फेज-2 में 375, पूसा में 335, आरके पुरम में 376, आनंद विहार में 394, लोधी रोड में 325, मंदिर मार्ग में 369 और नजफगढ़ में 369 दर्ज किया गया है। बीते बुधवार को AQI 352 दर्ज किया गया था, जो कि ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है।
Hapur Fire News: हापुड़ के रिफाइंड ऑयल के गोदाम में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी
प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण दिल्ली के अस्पतालों में अस्थमा, क्राॅनिक ब्रोंकाइटिस और सांस संबंधी समस्याओं के मरीजों की संख्या में अचानक वृद्धि देखी जा रही है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए पराली जलाने पर जुर्माने की राशि में इजाफा कर दिया है। दिल्ली में सर्दियों के आगमन के साथ ही प्रदूषण का स्तर और भी गंभीर हो गया है, जबकि अभी ठंड पूरी तरह से नहीं आई है। सुबह और शाम के समय लोग बाइक पर यात्रा करते समय गर्म कपड़ों का सहारा लेते नजर आ रहे हैं।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather News: दिल्ली और एनसीआर में बुधवार को सीजन का पहला…
विपक्षी जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआरसीपी ने कहा है कि उनके कार्यकर्ताओं को 650 नोटिस…
Alice Kaushik: एलिस कौशिक इस समय बिग बॉस 18 में नजर आ रही हैं और…
India News (इंडिया न्यूज), CG Crime: छत्तीसगढ में अंबिकापुर के दरिमा मार्ग पर ग्राम कंठी…
Rahu Gochar 2024: 10 नवंबर 2024 की रात 11:31 बजे राहु ने उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र…
India News (इंडिया न्यूज), CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने…