India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने प्रचार अभियानों में अहम भूमिका निभानी शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, राजनीतिक दल और उनके समर्थक सोशल मीडिया पर एआई की मदद से अपनी पहुंच बढ़ा रहे हैं। ऐसे में, ग्राफिक्स, फोटो, वीडियो एडिटिंग और डीपफेक वीडियो के जरिए प्रचार सामग्री तैयार की जा रही है, जिसे हजारों लोग पसंद कर रहे हैं।
Road Accident: अनियंत्रित गाड़ी ने कुचला, लापरवाही ने ली एक युवक की जान, मौके से कार चालक फरार
बताया गया है कि, चुनाव प्रचार से जुड़े तकनीकी विशेषज्ञों का कहना है कि एआई आधारित तकनीक, जैसे जेनरेटिव प्री-ट्रेन्ड ट्रांसफॉर्मर (जीपीटी), कंटेंट तैयार करने में सबसे आगे है। जानकारी के अनुसार, इसके जरिए सिर्फ एक कमांड देने पर लेख, पोस्टर, मीम्स और कार्टून चुटकियों में तैयार हो जाते हैं। नेताओं के डीपफेक वीडियो भी तेजी से बन रहे हैं, जिनमें असली जैसी आवाज और आकृतियां शामिल होती हैं।
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर से आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं। ऐसे में, इस वीडियो में डॉ. आंबेडकर को एआई की मदद से केजरीवाल के सिर पर हाथ फेरते दिखाया गया है। वहीं इसके अलावा, एक अन्य वीडियो में आंबेडकर नाराज नजर आते हैं और अंत में उन पर हाथ उठाते हैं। ऐसे वीडियो आम यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे हैं।
देखा जाए तो, पहले इस तरह की सामग्री तैयार करने में घंटों लगते थे और गलतियों की आशंका रहती थी, लेकिन अब एआई तकनीक के जरिए न सिर्फ समय बच रहा है, बल्कि प्रचार अधिक प्रभावी हो रहा है। एआई ईमेल, कैप्शन, कार्टून और पोस्टर बनाने में भी मददगार साबित हो रहा है। इस तकनीक ने चुनाव प्रचार को पूरी तरह बदल दिया है।
India News (इंडिया न्यूज),Sinauli: बागपत जिले के गांव सिनौली जाना हो तो रास्ता आम गांव…
India News (इंडिया न्यूज),UP Weather: मौसम विभाग के अनुसार रविवार से मौसम शुष्क रहेगा। 2…
India News (इंडिया न्यूज),Indore News: MP के इंदौर में रोडो को भिखारी मुक्त बनाने के…
India News (इंडिया न्यूज),Drugs Smuggling Case: दिल्ली में नए साल के जश्न की तैयारी काफी…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है।…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: भजनलाल सरकार ने कई बड़े फैसले लिये हैं। आपको बता…