India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली में अपनी एंट्री करेंगे और तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। योगी आदित्यनाथ की पहली जनसभा दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में होगी। इसके बाद वे 4.50 बजे करोलबाग में दूसरी रैली करेंगे और शाम 6 बजे जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र में तीसरी जनसभा को संबोधित करेंगे। ये जनसभाएं दिल्ली बीजेपी के चुनाव प्रचार में अहम भूमिका निभाने वाली हैं, खासतौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता को देखते हुए।
वोटबैंक और नोटबैंक के बीच फाँसी दिल्ली की गरीब जानता, केजरीवाल ने मिडिल क्लास को बताया सरकार का…
इसके साथ ही, आज निरंजनी अखाड़े में सनातन बोर्ड को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक होगी। सुबह 11 बजे निरंजनी अखाड़े में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी, जिसमें अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज, देवकीनंदन ठाकुर, महामंडलेश्वर बालकानंद महाराज और अन्य संत मौजूद रहेंगे। इस बैठक का उद्देश्य सनातन धर्म और संबंधित मुद्दों पर चर्चा करना है।
MahaKumbh:महाकुंभ में जाना हुआ महंगा, अचानक सात गुना बढ़ गए टिकटों के दाम, कीमत सुन उड़ जाएगी होश
दिल्ली बीजेपी ने पूर्वांचलियों को साधने के लिए एक विशेष रणनीति बनाई है। पार्टी ने यूपी और बिहार से करीब 100 पूर्वांचली नेताओं की टीम बनाई है, जो दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रचार करेंगे। इस टीम का संयोजक पूर्व सांसद और असम बीजेपी के प्रभारी हरीश द्विवेदी को नियुक्त किया गया है। इसके तहत, पूर्वी भारत के बीजेपी नेता अब दिल्ली के चुनावी मैदान में उतरेंगे, जिससे पार्टी को पूर्वांचलियों के बीच अपनी स्थिति मजबूत करने की उम्मीद है।