India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव की गहमागहमी के बीच कालकाजी क्षेत्र के प्रख्यात समाजसेवी महावीर बसोया ने आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थाम लिया है। मंगलवार को उन्होंने अपने 12 से अधिक समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल होकर राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने का संकेत दिया। इस मौके पर AAP के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने महावीर बसोया और उनके साथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम में दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी भी मौजूद रहीं।

जनसेवा से राजनीति तक का सफर

महावीर बसोया लंबे समय से समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं। कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने अपने क्षेत्र में लोगों की सहायता करते हुए अपनी लोकप्रियता में इजाफा किया। उनके इस अनुभव और जनकल्याणकारी छवि को AAP अपने अभियान में एक मजबूत हथियार के रूप में देख रही है। संजय सिंह ने महावीर की तारीफ करते हुए कहा कि उनके जुड़ने से पार्टी को मजबूती मिलेगी और कालकाजी क्षेत्र में AAP के प्रति जनता का भरोसा बढ़ेगा।

28 जनवरी को उत्तराखंडवासियों को मिलेगी करोड़ों की सौगात, PM Modi इन परियोजनाओं की रखेंगे नींव, तैयारियां तेज

बीजेपी पर AAP का तीखा वार

समारोह के दौरान संजय सिंह ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी का आदर्श और नारा जनहित के बजाय “रावण” पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि बीजेपी रावण को अपना वंशज मानती है और इसे जनता के सामने स्पष्ट करना चाहिए। सिंह ने लोगों को आगाह किया कि बीजेपी के एजेंडे से सतर्क रहें और जनहित को प्राथमिकता दें।

दिल्ली चुनाव की तैयारी तेज

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होना है और नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। इस चुनावी माहौल में नेताओं के दलबदल का सिलसिला जारी है। महावीर बसोया और उनके साथियों का AAP में शामिल होना पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है। अब देखना होगा कि इस कदम से कालकाजी में AAP को कितना फायदा होगा।

शाही जामा मस्जिद फिर पहुंची न्यायिक जांच की टीम, घटना वाली जगह का किया निरीक्षण