India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनावी माहौल में हलचल बढ़ने लगी है। इन दिनों, विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक नेताओं का जनता से जुड़ने का अंदाज बदल गया है। जानकारी के मुताबिक, इसी क्रम में रविवार की रात राजधानी के कई झुग्गी बस्तियों में खास नजारे देखने को मिले। बताया गया है कि, पूर्वी दिल्ली की झुग्गी बस्तियों जैसे राजीव कैंप और कृष्णा मार्केट में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने रात बिताई।
वीरेंद्र सचदेवा वहां लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं हल निकलने का आश्वासन दिया, इसके साथ ही झुग्गीवाले बच्चों के साथ सांप-सीढ़ी का खेल भी खेला। बता दें, वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि वह पिछले छह महीनों से इन बस्तियों में जाकर लोगों की परेशानियां समझने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान, उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा शिकायतें पानी और बिजली से जुड़ी हैं। इसके बाद उन्होंने इन साड़ी परेशानियों को जल्द से जल्द खत्म करने का दावा भी किया। झुग्गी में रहने वाले लोग बढ़े हुए बिजली के बिलों और पीने के लिए साफ पानी की कमी को लेकर परेशान हैं।
वीरेंद्र सचदेवा ने झुग्गीवासियों के साथ रात बिताने की बात पर कहा, “हम यहां के लोगों के साथ उनकी समस्याओं को समझने के लिए आए हैं। जहां ये सुलाएंगे वहीं सो जाएंगे, जो खिलाएंगे वही खाएंगे। हम इनके दुख-दर्द में हमेशा साथ खड़े रहेंगे।” इसके साथ-साथ आप पर निशाना साधते हुए ये भी जताया की इन सभी जरूरतमंदों की सुनने वाला कोई नहीं था पर अब है और सभी की शिकायत सुनी जाएगी। बता दें, राजीव कैंप में रहने वाले महेश यादव ने बताया कि झुग्गी में रहते हुए भी उन्हें भारी भरकम बिजली बिल चुकाना पड़ता है। कुछ लोगों का करीब 840 रुपए और पिछले महीने 2800 रुपए का बिल आया। इसके अलावा, लोगों ने पीने के लिए शिकायत सामने रखी और बताया कि उन्हें गंदा पानी मिलता है, जिसके कारण बोतल का पानी भी खरीदना पड़ता है।”
Delhi Weather: प्रदूषण और सर्दियों का बरस रहा कहर! पारा गिरा 5 डिग्री से भी नीचे, अलर्ट जारी
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: RJD ने इस बार कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: पूर्णिया के गुलमोहर हॉस्पिटल में एक ऐसा चौंकाने वाला मामला…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार की राजनीति में एक चौंकाने वाला मोड़ आया…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार कैडर के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे, जिन्हें…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: पटना के बाढ़ अनुमंडल में अपराधियों के हौसले इस कदर…