India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Election 2025: जैसे-जैसे दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक बयानबाजी तेज होती जा रही है। जानकारी के मुताबिक, इसी कड़ी में हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। ऐसे में, अनिल विज ने कहा, “जब अरविंद केजरीवाल के गले में भगवा दुपट्टा और राहुल गांधी के गले में जनेऊ दिखने लगे, तो समझ लीजिए चुनाव करीब हैं।”
जानकारी के मुताबिक, अनिल विज के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। आम आदमी पार्टी ने विज के बयान को खारिज करते हुए इसे ध्यान भटकाने की कोशिश बताया। पार्टी ने कहा, “अरविंद केजरीवाल हमेशा धर्मनिरपेक्षता और विकास के एजेंडे पर काम करते हैं। यह आरोप पूरी तरह से निराधार है।” वहीं दूसरी तरफ, , कांग्रेस ने भी विज के बयान पर पलटवार किया। कांग्रेस ने कहा, “राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा सहित हर क्षेत्र में देश की जनता को जोड़ने का काम कर रहे हैं। ऐसे बयान सिर्फ ध्यान भटकाने के लिए दिए जा रहे हैं।”
इस मुद्दे से सियासी पारा बढ़ा हुआ है। इतना ही नहीं, अनिल विज ने इन नेताओं पर चुनाव के दौरान दिखावटी व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा, “कुछ नेता केवल जनता को प्रभावित करने के लिए धर्म और सांस्कृतिक प्रतीकों का इस्तेमाल करते हैं। यह उनकी राजनीतिक रणनीति का हिस्सा है।” फिलहाल, चुनाव से पहले इस तरह की बयानबाजी ने राजनीतिक माहौल को और गरमा दिया है। अब देखना होगा कि इन बयानों का चुनावी राजनीति पर क्या असर पड़ेगा।
Today Rashifal of 04 January 2025: इस 1 राशि को मिलेगा उसका खोया प्यार तो…
Social Media Use for Children: अब 18 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल…
India Pakistan Ties: एक दिन पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत के…
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow School News: लखनऊ के सभी स्कूल कक्षा 1-8 तक ले लिए 11…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: हिमाचल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां …
India News (इंडिया न्यूज)Delhi crime: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में छात्र की हत्या…