India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही रोहिंग्या और बांग्लादेशी शरणार्थियों का मुद्दा राजनीति का केंद्र बन गया है। जानकारी के मुताबिक, आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के नेता इस मुद्दे पर एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। ऐसे में, आम आदमी पार्टी की मुख्यमंत्री आतिशी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली में रोहिंग्या शरणार्थियों को बसाने की कोशिशें हो रही हैं। वहीं, बीजेपी के कई नेता इस मामले को लेकर आप सरकार पर निशाना साध रहे हैं।
बता दें, बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने दिल्ली सरकार पर रोहिंग्या और बांग्लादेशी शरणार्थियों को अवैध तरीके से बसाने का आरोप लगाया, जिसमें उन्होंने कहा, “संविधान केवल भारतीय नागरिकों को मतदान का अधिकार देता है। लेकिन दिल्ली सरकार ने गैर-कानूनी तरीके से देश में घुसे बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को फर्जी वोटर कार्ड बनाकर यहां बसाया है। उनका कहना है कि ऐसा करने से भारतीय नागरिकों के अधिकारों का हनन हुआ है।” इसके अलावा, बीजेपी नेताओं ने रविवार रात झुग्गियों में रात्रि प्रवास कार्यक्रम के दौरान इस मुद्दे को उठाया और आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए।
इस गर्मा-गर्मी के बाद आप ने भी अपने हक का जवाब भाजपा के सामने पेश किया जिसमें आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए इसे ध्रुवीकरण की राजनीति करार दिया। उन्होंने कहा, “बीजेपी 2020 के चुनाव में भी शाहीन बाग के मुद्दे पर वोटों को बांटने की कोशिश कर चुकी है। आगे उन्होंने ये भी कहा कि जनता ने उनके एजेंडे को हराकर स्कूल और अस्पताल को प्राथमिकता दी। फिलहाल, रोहिंग्या और बांग्लादेशी शरणार्थियों का मुद्दा दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़ा राजनीतिक विवाद बन गया है। दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर अवैध शरणार्थियों को बसाने और वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगा रही हैं।
India News (इंडिया न्यूज),Uttarakhand News: देहरादून के विकासनगर इलाके से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: RJD ने इस बार कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: पूर्णिया के गुलमोहर हॉस्पिटल में एक ऐसा चौंकाने वाला मामला…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार की राजनीति में एक चौंकाने वाला मोड़ आया…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार कैडर के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे, जिन्हें…