India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। जानकारी के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हाल ही में खुलेआम पैसे बांटकर वोट खरीदने की कोशिश की, जो संविधान के खिलाफ है। चुनाव से पहले पार्टियों के बीच की बयानबाजी से माहौल में गर्मा-गर्मी बढ़ी हुई है।
बता दें, संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा, “बीजेपी को 10 हजार रुपये प्रति वोट बांटने के लिए मिले थे, लेकिन इन्होंने केवल 1100 रुपये ही बांटे। बाकी 9 हजार रुपये अपनी जेब में रख लिए। आगे कहा, दिल्ली की जनता को इनसे पूछना चाहिए कि हमारे पूरे पैसे कहां गए, जो देने के लिए मिले थे।” इसके साथ-साथ आप सांसद ने कहा कि बीजेपी ऐसे हथकंडे अपनाकर भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराने में सफल नहीं होगी। उन्होंने कहा, “दिल्ली की जनता समझदार है और इनकी सच्चाई जान चुकी है। आप की तारीफ करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने बीते सालों में दिल्ली के लिए जितना काम किया है, वह जनता को दिखता है।
इसके अलावा संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली चुनावों में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आप सरकार अपनी नीतियों और विकास कार्यों को प्रमुख मुद्दा बना रही है। वहीं दूसरी तरफ, बीजेपी आप पर लगातार हमलावर है और उसे घेरने की कोशिश कर रही है। संजय सिंह के इस बयान ने चुनावी माहौल को और गर्मा दिया है। इसके बाद देखना यह होगा कि इन आरोप-प्रत्यारोप के बीच दिल्ली की जनता किसे अपना नेता चुनती है। फिलहाल, सभी पार्टियां अपने प्रचार अभियान को तेज करते हुए जनता को लुभाने में जुटी हुई हैं।
“महाकुंभ का महामंच” में पहुंचे अटल अखाड़ा के प्रमुख आचार्य, जानिए क्या कुछ कहा?
India News (इंडिया न्यूज), REET 2025: राजस्थान में 2025 में आयोजित होने वाली रीट एग्जाम…
Yuzvendra Chahal RJ Mahvash Dating: हाल ही में आरजे मह-वश के साथ युजवेंद्र की क्रिसमस…
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता…
India News (इंडिया न्यूज़),MP Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना में महिलाओं के नाम कम…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: नवादा के राजेन्द्र नगर मोहल्ले में एक अजीबो-गरीब घटना…
India News (इंडिया न्यूज), Crime News: मध्य प्रदेश के देवास में बायपास के निकट वृंदावन…