India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ दो हफ्ते बचे हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां पूरी ताकत से प्रचार में जुटी हुई हैं। इसी बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए रैली की। उन्होंने ओखला में अपनी पार्टी के उम्मीदवार शिफा-उर-रहमान के लिए प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले ओखला के बटला हाउस इलाके में पैदल मार्च किया और फिर शाम को शाहीन बाग में रैली को संबोधित किया।
ओवैसी की पार्टी AIMIM इस बार दिल्ली चुनाव में दो सीटों पर चुनाव लड़ी है। पार्टी ने ओखला विधानसभा सीट से सफीउर रहमान और मुस्तफाबाद सीट से ताहिर हुसैन को मैदान में उतारा है। ये दोनों उम्मीदवार दिल्ली दंगों के आरोपी हैं और फिलहाल जेल में हैं। दोनों जेल से ही चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, ओवैसी असदुद्दीन ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि जब उनके सभी नेता जेल में रहते हुए भी चुनाव लड़ सकते हैं तो सफीउर रहमान और ताहिर हुसैन क्यों नहीं?
‘कानून के मुताबिक हमने दोनों को टिकट दिया है’
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रैली के दौरान कहा कि भारत के कानून के मुताबिक हमने ताहिर हुसैन और शिफा को टिकट दिया है। वे जेल से चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘भारत की संसद में 250 ऐसे सांसद जीते हैं जिन पर बलात्कार, हत्या और कई तरह के संगीन आरोप हैं। जब वे चुनाव जीत सकते हैं तो हमारे लोग चुनाव क्यों नहीं लड़ सकते।’
उन्होंने कहा, ‘शिफा जेल में क्यों है और केजरीवाल जेल से बाहर क्यों है। शिफा जेल में क्यों है, अमानतुल्लाह को बेल क्यों मिली, सिसोदिया को बेल क्यों मिली। सत्येंद्र जैन को बेल मिली। शिफा और ताहिर हुसैन को बेल नहीं मिली। कौन किसके साथ है, यह तो बताओ, 5 तारीख को आपको फैसला करना है।’ केजरीवाल पर तंज कसते हुए ओवैसी ने कहा कि अगर वे 6 महीने जेल में रहकर चुनाव लड़ सकते हैं तो उनके उम्मीदवार क्यों नहीं।
‘अगर केजरीवाल चुनाव लड़ सकते हैं तो…’,
ओवैसी ने कहा, ‘मुख्यमंत्री जेल में थे, उनसे 6 महीने छोटे केजरीवाल शराब के मामले में जेल में थे। शराब के मामले में मुख्यमंत्री बनने के बाद 6 महीने जेल में रहे। अगर केजरीवाल चुनाव लड़ सकते हैं और जीतने का दावा कर सकते हैं, तो ओखला की आवाज भी शिफा को जेल से लड़वाकर जिता सकती है।’ उन्होंने यह भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की पार्टी में ऐसे सांसद हैं, जिन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
उन्होंने कहा कि मजलिस के लोगों ने कोई अपराध नहीं किया है। कानून इजाजत देता है, हमने अपने उम्मीदवार उतारे हैं। ऐसी कौन सी सेटिंग थी कि केजरीवाल और अमानतुल्लाह तीनों को जमानत मिल गई। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा, ‘केजरीवाल, मैं आपके मुंह पर वोटर लिस्ट फेंक रहा हूं और कह रहा हूं कि यहां से सिपाही जीतेगा। आम आदमी पार्टी के लोग ऐसे काम कर रहे हैं, जैसे उन्हें डर है कि अगर यहां से बीजेपी आई तो वोट बंट जाएंगे।
अपने पिता के खाते से मुफ्त में चीजें दे रहे हैं- ओवैसी
ओवैसी ने आगे कहा, ‘केजरीवाल कह रहे हैं कि उन्होंने पानी मुफ्त में दिया है। उन्होंने ये मुफ्त में दिया, वो मुफ्त में दिया… क्या वो अपने पिता के खाते से मुफ्त में चीजें दे रहे हैं? वोट देने से पहले याद रखिएगा कि शिफा मुफ्त नहीं है, ताहिर मुफ्त नहीं है… उन्हें मुफ्त बनाना है।’ इस दौरान उन्होंने वक्फ कानून पर भी बड़ा बयान दिया. ओवैसी ने कहा, ‘मैं कहना चाहता हूं कि आप वक्फ बिल बनाने जा रहे हैं. अगर वक्फ कानून बना तो भारत में विरोध प्रदर्शन होंगे जैसा कि होता रहा है।