India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा में आज शराब घोटाले पर सीएजी रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (AAP) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सीएजी रिपोर्ट को लेकर चुभते हुए शब्दों में कहा, “अगर मैं इस पूरी रिपोर्ट को एक लाइन में कहूं तो झाड़ूवाला ही दारूवाला है।” उनका यह बयान AAP सरकार के शराब नीति घोटाले की ओर इशारा था, जिसे लेकर पार्टी विपक्षी हमलों का सामना कर रही है।

सीएजी रिपोर्ट को रोकने की कोशिश

कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया कि AAP सरकार ने सीएजी रिपोर्ट को विधानसभा में पेश होने से रोकने के लिए हरसंभव कोशिश की। उन्होंने यह भी कहा कि “दारू अच्छे-अच्छों को बिगाड़ देती है,” और इस तरह के घोटाले में फंसी सरकार की स्थिति पर तंज कसा। मिश्रा ने आगे कहा, “जो डूब गया, वह निकला नहीं,” यह टिप्पणी सीएजी रिपोर्ट में सामने आए घोटाले के संदर्भ में थी।

CG News: नहीं थी ट्रेन में First Aid की कोई व्यवस्था! बीच सफर हुई यात्री की मौत से मचा बड़ा बवाल

“तिहाड़ की दीवारें याद रखें”

कपिल मिश्रा ने शराब नीति को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि दिल्ली में गुरुद्वारों के पास शराब के ठेके खोलकर AAP ने समाज के विश्वास को तोड़ा। उन्होंने यह भी कहा कि “बेल पर छूटे हुए ये लोग याद रखें कि तिहाड़ की दीवारों पर आज भी लिखा है कि फिर आएंगे केजरीवाल।

भ्रष्टाचार पर सीधा हमला

कपिल मिश्रा ने AAP को आजादी के बाद सबसे भ्रष्टाचारी सरकार करार देते हुए चेतावनी दी कि “22 हो, ऐसे ही चले तो 2 भी नहीं बचोगे। उन्होंने पार्टी और उनके नेताओं को भ्रष्टाचार के खिलाफ जल्द ही सजा मिलने का अंदेशा जताया। कपिल मिश्रा के इस बयान से दिल्ली विधानसभा में राजनीतिक तापमान और भी गरम हो गया है, और आम आदमी पार्टी के लिए आने वाले दिन चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं।

Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा में AAP के विधायकों का प्रदर्शन, Atishi ने राष्ट्रपति से मिलने की मांगी अनुमति