India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Winter Session News: दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र में प्रश्नकाल नहीं रखने को लेकर विपक्ष और सरकार के बीच तीखी बहस छिड़ गई है। नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार को घेरते हुए इसे लोकतांत्रिक परंपराओं के खिलाफ बताया है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल को पत्र लिखकर प्रश्नकाल की मांग की है।
नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने अपने पत्र में जोर दिया है कि इस साल जितने भी विधानसभा सत्र आयोजित हुए, उनमें एक बार भी प्रश्नकाल का प्रावधान नहीं रखा गया। उन्होंने इसे जनप्रतिनिधियों के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन करार दिया। गुप्ता का कहना है कि विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्रों की समस्याओं को सदन में उठाने के लिए उत्तरदायी होते हैं। ऐसे में प्रश्नकाल ही वह मंच है, जहां सरकार से सवाल पूछे जा सकते हैं और उनके समाधान की मांग की जा सकती है।
विजेंद्र गुप्ता ने आगामी 29 नवंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र में प्रश्नकाल शामिल करने की मांग करते हुए कहा कि यदि यह सत्र बिना प्रश्नकाल के चलता है, तो विधायक अपने क्षेत्र की समस्याओं को सरकार तक कैसे पहुंचाएंगे। उन्होंने यह भी मांग की है कि अल्पावधि चर्चा और ध्यानाकर्षण प्रस्तावों को भी सत्र में शामिल किया जाए, जिससे विधायकों की सहभागिता सुनिश्चित हो।
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक आयोजित होगा। इस सत्र के दौरान विपक्ष और सरकार के बीच इस मुद्दे पर टकराव देखने को मिल सकता है। विजेंद्र गुप्ता ने सरकार से लोकतांत्रिक परंपराओं का सम्मान करते हुए इस सत्र में प्रश्नकाल का प्रावधान करने की अपील की है।
सुबह 9 बजे तक 4.3% हुआ मतदान, क्या महिला वोटर तय करेंगी किस्मत ?
जान की धमकी के बीच Salman-Shah Rukh Khan के पोलिंग बूथ पर उठाया गया ये …
India News (इंडिया न्यूज), Crime Branch: मध्य प्रदेश के इंदौर क्राइम ब्रांच ने सुपर कोरिडोर…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Bus Strike Update: दिल्लीवासियों के लिए राहत की खबर है। पिछले…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Inspector suspended: उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर के कटेहरी विधानसभा सीट…
India News (इंडिया न्यूज), Road Construction: मध्य प्रदेश में इंदौर के नंदबाग इलाके में नगर…
India News (इंडिया न्यूज़),Akhilesh yadav press conference: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हो…