India News (इंडिया न्यूज),Delhi BJP Second List:दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने शनिवार को अपनी दूसरी सूची जारी करते हुए 29 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। इस सूची में जाट, गुर्जर और पूर्वांचली मतदाताओं को साधने की स्पष्ट रणनीति नजर आई। बीजेपी ने इन समुदायों के प्रभाव वाले इलाकों से उम्मीदवार चुनकर विपक्ष, खासकर आम आदमी पार्टी को चुनौती देने की कोशिश की है।
जाट आरक्षण को लेकर बढ़ते विवाद के बीच बीजेपी ने नरेला, तिमारपुर, मुंडका, पालम, मटियाला और नजफगढ़ सीटों से जाट उम्मीदवार उतारे हैं। यह कदम अरविंद केजरीवाल के जाट आरक्षण मुद्दे को उछालने के बाद बीजेपी की तरफ से एक जवाबी कदम माना जा रहा है। गुर्जर समुदाय को ध्यान में रखते हुए कस्तूरबा नगर, तुगलकाबाद और ओखला सीटों पर गुर्जर उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है।
पूर्वांचली मतदाताओं को लुभाने के लिए कपिल मिश्रा, अनिल गौड़, बजरंग शुक्ला और अभय वर्मा जैसे नेताओं को टिकट दिया गया है। युवा चेहरों में नजफगढ़ से तीन बार की निगम पार्षद नीलम पहलवान और सीलमपुर से निगम पार्षद अनिल गौड़ को मौका दिया गया है। बीजेपी ने अपनी सूची में अनुभव और युवा जोश का संतुलन बनाए रखने की कोशिश की है। हरीश खुराना, प्रद्युम्न राजपूत, पवन शर्मा और कमल बागड़ी जैसे अनुभवी नेताओं को शामिल किया गया है। कांग्रेस से बीजेपी में आए नीरज बैसोया को कस्तूरबा नगर सीट से टिकट दिया गया है।
बीजेपी ने उम्मीदवारों के चयन के लिए स्थानीय स्तर पर सर्वे कराए और कई दौर की बैठकें कीं। इस प्रक्रिया के बाद ही सूची को अंतिम रूप दिया गया। इन कदमों से बीजेपी ने आगामी चुनावों के लिए एक सशक्त संदेश देने की कोशिश की है।
• करावल नगर- कपिल मिश्रा
• मोती नगर- हरीश खुराना
• मुंडका- गजेन्द्र दराल
• नजफगढ़- नीलम पहलवान
• नरेला- राज करण खत्री
• तिमारपुर- सूर्य प्रकाश खत्री
• किराड़ी- बजरंग शुक्ला
• सुल्तानपुर माजरा- कर्म सिंह कर्मा
• शकूर बस्ती- करनैल सिंह
• त्रिनगर- तिलकराम गुप्ता
• सदर बाजार- मनोज कुमार जिंदल
• चांदनी चौक- सतीश जैन
• मटिया महल- दीप्ति इंदौरा
• बल्लीमारान- कमल बागड़ी
• मादीपुर (अजा)- उर्मिला कैलाश गंगवाल
• हरी नगर- श्याम शर्मा
• तिलक नगर- श्वेता सैनी
• विकासपुरी- डा. पंकज कुमार सिंह
• उत्तम नगर- पवन शर्मा
• द्वारका- प्रद्युम्न राजपूत
• मटियाला- संदीप सहरावत
• पालम- कुलदीप सोलंकी
• राजेन्द्र नगर- उमंग बजाज
• कस्तूरबा नगर- नीरज बैसोया
• तुगलकाबाद- रोहतास बिधूड़ी
• ओखला- मनीष चौधरी
• कोंडली (अजा)- प्रियंका गौतम
• लक्ष्मी नगर- अभय वर्मा
• सीलमपुर- अनिल गौड़
कड़ाके की ठंड का दहश्त! कांप रहा पूरा देश, झेलनी पड़ सकती है शीतलहर की मार, जानें आज का वेदर अपडेट
Plane Crash News: असम के जोरहाट जिले के टेकेलगांव गांव में 4 नवंबर 1977 की…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Traffic Rules: बिहार के परिवहन विभाग ने राज्य में यातायात…
इस प्लान को लेकर कैलिफोर्निया के सुधार और पुनर्वास विभाग का कहना है कि मौजूदा…
India News (इंडिया न्यूज), MP Road Accident: भीलवाड़ा बाईपास पर धूलखेड़ा के निकट सोमवार को…
Mistakes That Cause Gas: गलत खान-पान, मौसम में बदलाव और खराब जीवनशैली की वजह से…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Bhilwara Accident: भीलवाड़ा जिले के मांडल थाना क्षेत्र के धूल खेड़ा ओवरब्रिज…