India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: विधानसभा चुनाव से पहले BJP युवाओं को आकर्षित करने की कोशिश में लगी हुई है। बता दें कि सोमवार को तालकटोरा स्टेडियम में संपर्क भारती के साथ जॉब फेयर का BJP ने आयोजन किया। रोजगार मेले में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद बांसुरी स्वराज, सांसद हर्ष मल्होत्रा, पूर्व सांसद मीनाक्षी लेखी, पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा, प्रभारी बैजंत पांडा, सह प्रभारी अतुल गर्ग, अलका गुर्जर मंच पर मौजूद रहे। दावा किया गया कि रोजगार मेले से नौकरी के अवसर भी पैदा होंगे। 100 से ज्यादा कंपनियां 1 छत के नीचे आईं।
2100 रुपये कर दिया
आपको बता दें कि BJP प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने AAP पर हमला बोला। उन्होंने बताया कि AAP सरकार ने 10 सालों में रोजगार दिया होता तो BJP को रोजगार मेला लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ती। उन्होंने बताया कि रोजगार की जगह युवाओं को शराब बांटी गई। आज रोजगार मेला के माध्यम से 1600 बच्चों को 1 दिन में नौकरी मिली। सांसद हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि AAP सरकार की मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का जिक्र किया।
60 प्रतिशत क्लास खाली हैं
उन्होंने तत्काल महिलाओं को राशि देने की मांग की। BJP सांसद ने बताया कि सत्तारूढ़ AAP को किस बात का इंतेजार है? नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने AAP सरकार की विफलताओं को गिनाया। उन्होंने बताया कि AAP सरकार के 10 साल में काम जीरो हुए। AAP दिल्ली वालों को पीने का पानी भी मुहैया नहीं करा पाई।