India News (इंडिया न्यूज),Delhi Blast Case: दिल्ली में हुए रोहिणी बम धमाके के बाद राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने इस मामले को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बढ़ती अपराध दर और बम धमाकों जैसी घटनाएं इस बात का सबूत हैं कि राजधानी में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। रोहिणी में सीआरपीएफ स्कूल के पास हुए धमाके को सुरक्षा व्यवस्था की बड़ी विफलता करार देते हुए यादव ने कहा कि यह घटना त्योहारी सीजन में दिल्ली की सुरक्षा चूक की पोल खोलती है।
दिल्ली की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल
देवेंद्र यादव ने रोहिणी धमाके को गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस की नाकामी बताया। उन्होंने कहा कि शुरुआती फॉरेंसिक जांच में धमाके में क्रूड बम का इस्तेमाल होने की बात सामने आई है, जो बेहद चौंकाने वाला है। यादव ने दिल्लीवासियों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से पहले लोग सावधानी बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखें।
MP By Elections News: विजयपुर और बुधनी में कांग्रेस ने उतारे उम्मीदवार, कांटे की टक्कर की संभावना
बीजेपी और आप पर कांग्रेस का हमला
यादव ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों को दिल्ली में कानून व्यवस्था की बदहाली के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता अब बदलाव चाहती है और बीजेपी व आप से निराश है। उन्होंने दावा किया कि दोनों ही पार्टियों की नीति और नीयत पूरी तरह से उजागर हो चुकी है और जनता अब इन्हें सत्ता से बेदखल करना चाहती है।
आप ने बीजेपी पर साधा निशाना
इस बीच, आम आदमी पार्टी ने भी बीजेपी पर जोरदार हमला किया। पार्टी नेता मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस धमाके के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बढ़ते गैंगस्टर अपराध और धमाकों से लोग डरे हुए हैं और यह पूरी तरह से केंद्र सरकार की विफलता है।