India News (इंडिया न्यूज़), New Delhi: 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा पार्सल सुविधा पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है। 12 से 15 अगस्त तक दिल्ली के स्टेशनों पर पार्सल की बुकिंग नहीं की जाएगी। ठीक इसी तरह एयरपोर्ट पर भा 15 अगस्त की सुबह और शाम को कुछ घंटों के लिए गैर निर्धारित उड़ानों को न तो उतरने की इजाजत दी जाएगी और न ही उड़ान भरने की।

पार्सल पैकेटों की बुकिंग पर रोक

बता दें कि, रेलवे प्रशासन ने नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, सराय रोहिल्ला और आदर्श नगर रेलवे स्टेशन के लिए रजिस्टर्ड न्यूज पेपर व किताबों को छोड़कर सभी प्रकार के पार्सल पैकेटों की बुकिंग व लीज्ड एसएलआर, एचीसी व वीपीएस पर 12 से 15 अगस्त तक अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है। यात्री अपना सामान कोच में ले जा सकते हैं।

चार्टर्ड उड़ानों को उतरने व उड़ान भरने की इजाजत नहीं

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एयरपोर्ट से निर्धारित उड़ानों की आवाजाही पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन सुबह 6 से 10 बजे तक और शाम 4 से 7 बजे तक विमानन कंपनियों की गैर निर्धारित उड़ानों और विशेष चार्टर्ड उड़ानों को उतरने व उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी जाएगी। इसे लेकर नोटिस टू एयरमैन (नोटम) जारी कर दिया गया है।

संचालन कर्मियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी

वही भारतीय वायुसेना, सीमा सुरक्षा बल और सेना विमानन हेलीकॉप्टर की उड़ानों पर नोटम लागू नहीं होगा। तत्काल चिकित्सा निकासी के अलावा किसी राज्य के राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ उड़ान भरने वाले सरकारी विमानों और हेलीकॉप्टर को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने व उड़ान भरने की मंजूरी दी जाएगी। नोटम एक प्रकार का नोटिस होता है, जिसमें उड़ान संचालन में शामिल कर्मियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाते हैं।
ये भी पढ़ें No Confidence Motion: गरीब के दिल में अपने सपने पूरे करने का भरोसा पैदा हुआ है…. 5 साल में साढ़े तेरह करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए है : PM Modi