Hindi News / Delhi / Delhi Budget 2025 Delhis Budget Will Be Presented On This Day On Which Issues Is The Government Focusing Cm Rekha Gupta Told

इस दिन पेश होगा दिल्ली का बजट, किन मुद्दों पर सरकार का फोकस? CM रेखा गुप्ता ने बताया

दिल्ली विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि पांच दिवसीय सत्र 24 मार्च से शुरू होगा। जबकि बजट 25 मार्च को पेश किया जाएगा। बजट पेश होने के अगले दिन यानी 26 मार्च को इस पर आम चर्चा होगी। फिर 27 मार्च को सदन में बजट पारित किया जाएगा।

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Budget 2025: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 24 मार्च से शुरू होने जा रहा है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस 5 दिवसीय बजट सत्र के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। बजट सत्र के अगले दिन दिल्ली की नई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार अपना पहला बजट पेश करेंगी।

पिछले महीने दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का एक दशक पुराना शासन खत्म हो गया, जबकि भाजपा 27 साल के लंबे इंतजार के बाद सत्ता में लौटी है। अब भाजपा सरकार 25 मार्च को विधानसभा के पांच दिवसीय बजट सत्र के दौरान अपना पहला बजट पेश करेगी। बजट सत्र के पहले दिन 24 मार्च को उपराज्यपाल का अभिभाषण होगा।

Delhi Weather Today: दिल्ली-NCR में बदलने वाला है मौसम का मिजाज! इस दिन से तापमान में आएगी गिरावट, IMD ने दी चेतावनी

शादी के फंक्शन में लड़के और ताई ने किया ऐसा नागिन डांस, देखकर परिवार वालों के भी उड़ गए होश, इंटरनेट पर वायरल हो गया Video

सीएम रेखा गुप्ता पेश करेंगी बजट

दिल्ली विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि पांच दिवसीय सत्र 24 मार्च से शुरू होगा। जबकि बजट 25 मार्च को पेश किया जाएगा। बजट पेश होने के अगले दिन यानी 26 मार्च को इस पर आम चर्चा होगी। फिर 27 मार्च को सदन में बजट पारित किया जाएगा।

बजट दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता पेश करेंगी, क्योंकि वित्त विभाग भी उन्हीं के पास है। केंद्र शासित प्रदेश की विधानसभा में बजट सत्र का आखिरी दिन निजी सदस्य विधेयकों और प्रस्तावों के लिए आरक्षित रखा गया है।

25 मार्च को छोड़कर हर दिन प्रश्नकाल

दिल्ली में आयोजित बजट सत्र के दौरान विधानसभा हर दिन सुबह 11 बजे बैठेगी। सचिवालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार सदन में काम की अनिवार्यता के आधार पर सत्र की बैठकों को बढ़ाया भी जा सकता है। बुलेटिन के अनुसार 25 मार्च को छोड़कर हर दिन विधानसभा में प्रश्नकाल सत्र होगा क्योंकि इस दिन बजट पेश किया जाएगा। नवगठित आठवीं दिल्ली विधान सभा के दूसरे सत्र के लिए प्रश्नों की सूचनाएं तत्काल प्रभाव से प्राप्त की जाएंगी।

सत्र के दौरान एक विधायक एक दिन में केवल 5 प्रश्नों का नोटिस दे सकता है। प्रत्येक प्रश्न मुख्य रूप से एक विभाग से संबंधित होना चाहिए और लंबे प्रश्न या विभिन्न विषयों पर जानकारी मांगने वाले प्रश्नों को नियमों के अनुसार संपादित किया जाएगा। साथ ही, अध्यक्ष के निर्देशानुसार, जो विधायक नियम 280 के तहत मामले उठाना चाहते हैं, वे बैठक की तारीख से पहले के कार्य दिवस को शाम 5 बजे तक नोटिस दे सकते हैं, जिस दिन मामला उठाने का प्रस्ताव है।

जलती चिताओं की राख, नरमुंडों की माला… विरोध के बाद भी भोले के लाखों भक्तों ने खेली मसाने की होली

Tags:

Delhi Budget 2025Delhi politicsrekha gupta
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue