India News(इंडिया न्यूज),Delhi Burger King Murder: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बहुचर्चित बर्गर किंग मर्डर केस में हिमांशु उर्फ ‘भाऊ’ गैंग की महिला सहयोगी अन्नू धनखड़ को भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार कर लिया है। अन्नू, जो खुद को एक कुख्यात गैंग की सदस्य मानती थी, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के पास नेपाल सीमा पर छिपी हुई मिली। इस मामले में पहले भी कई आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
राजौरी गार्डन स्थित बर्गर किंग रेस्तरां में 18 जून की रात हुई एक क्रूर गैंगवार में अशोक प्रधान गैंग के सदस्य अमन की हत्या कर दी गई थी। अमन को वहां बुलाने में अन्नू की अहम भूमिका थी, जो अमन को बर्गर किंग में लेकर आई थी। जब अमन रेस्तरां में पहुंचा, तो हिमांशु भाऊ के दो शूटरों ने उस पर 40 से अधिक गोलियां चलाईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद अन्नू अमन का मोबाइल लेकर फरार हो गई।
Lawrence Bishnoi: लॉरेंस इंटरव्यू मामले में पंजाब सरकार का एक्शन, 2 DSP और 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड
पुलिस पूछताछ में अन्नू ने खुलासा किया कि वह अपने साथी हिमांशु भाऊ और साहिल रिटोलिया के जरिए अमरीका में बसना चाहती थी। उसने उन्हें अमेरिका में रहने के लिए वीजा और दस्तावेजों का खर्च उठाने का प्रस्ताव दिया था ताकि वह वहां एक शानदार जीवन जी सके।
हत्या के बाद अन्नू लगातार अपनी पहचान छिपाते हुए भागती रही। कटरा में उसके सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद वह जालंधर, चंडीगढ़, हरिद्वार और फिर कोटा तक पहुंची। हिमांशु भाऊ ने उसे पैसों की मदद मनी एक्सचेंज के जरिए पहुंचाई थी, ताकि वह अपनी फरारी जारी रख सके।
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…
India News RJ (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav in Jaipur: यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान खत्म…
Sikandar Khan Lodi Death Anniversary: सिकंदर लोदी ने सरकारी संस्थाओं के रूप में मस्जिदों को…