India News (इंडिया न्यूज),Delhi CM Oath News: दिल्ली में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। 19 फरवरी को भाजपा विधायक दल की बैठक होगी जिसमें मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी, लेकिन इन सबके बीच खबर है कि भाजपा ने शपथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रम में बदलाव किया है।

इस बीच अब खबर आ रही है कि शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले मेहमानों की जानकारी देने के लिए विनोद तावड़े, तरुण चुंग, दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना से मिलने गए हैं।

कलेक्टर कार्यालय की जनसुनवाई में लोट लगाकर पहुंची महिला, पटवारी-तहसीलदार ने किया परेशान, महिला ने रो-रोकर मांगा न्‍याय

शपथ ग्रहण समारोह का समय बदला

आपको बता दें कि दिल्ली के नए सीएम का शपथ ग्रहण जहां 20 फरवरी को शाम 4.30 बजे होना था, वहीं अब यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे होना तय हुआ है। इस संबंध में बुधवार को दोपहर 3.30 बजे दिल्ली में विधायक दल की बैठक होने जा रही है।

कल मिल सकता है दिल्ली के नए सीएम का ऐलान

वहीं, भाजपा का राष्ट्रीय नेतृत्व आज एक पर्यवेक्षक नियुक्त करेगा। पर्यवेक्षक की मौजूदगी में पार्टी के सभी 48 नवनिर्वाचित विधायकों के साथ सांसदों और प्रदेश अध्यक्ष की बैठक होगी। बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा। उसके बाद विधायक दल का नेता उपराज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेगा। शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाया जाएगा। इसके लिए रामलीला मैदान में तैयारियां शुरू हो गई हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और तरुण चुघ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समेत अन्य नेता तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

मंगलवार से आमंत्रण पत्र भेजने का काम भी शुरू

वहीँ, समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र भेजने का काम भी मंगलवार से शुरू हो जाएगा। समारोह में प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों, एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और सांसदों को आमंत्रित किया जा रहा है। दिल्ली चुनाव में योगदान देने वाले सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा।

IAS निशांत जैन ने पत्नी के लिए लिखा भावुक प्रेम पत्र, शादी की सालगिरह पर शेयर किया सोशल मीडिया पर पोस्ट, जानें क्या-क्या लिखा इसमें?