Hindi News / Delhi / Delhi Cm Rekha Gupta Parvesh Verma Government To Conduct Audit On Delhi Cctv Cameras Installed During Arvind Kejriwal Aap Govt

CM Rekha क्यों निकालेंगी दिल्ली भर में छुपे हुए CCTV कैमरे? प्रवेश वर्मा ने पहले ही पकड़ ली केजरीवाल की ये बड़ी गलती

Delhi CCTV कैमरों को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री Rekha Gupta ने एक बड़ा आदेश दिया है, जिसे लेकर Parvesh Verma भी Arvind Kejriwal पर सवाल उठा चुके हैं।

BY: Utkarsha Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Delhi CCTV: अरविंद केजरीवाल सत्ता से बाहर हो गए हैं और अब रेखा गुप्ता ने बीजेपी की सरकार बना ली है। उन्होंने आते ही आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के पुराने फैसलों की बखिया उधेड़नी शुरू कर दी है। रेखा सरकार ने अब देश की राजधानी में लगवाए गए CCTV कैमरे खंगालने का आदेश दिया है। दिल्ली भर में केजरीवाल के आदेश पर पीडब्लूडी ने 2.6 लाख से ज्यादा CCTV लगवाए थे। कैमरों के मामले में जांच से पहले ही सीएम रेखा ने केजरीवाल की एक मनमानी पकड़ ली है, जिसकी वजह से दिल्ली की पूर्व सरकार पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं।

किस बात पर Arvind Kejriwal पर उठे सवाल?

दिल्ली में अब केजरीवाल सरकार द्वारा लगाए गए हर एक कैमरे की जांच की जाएगी। AAP सरकार के दौरान करीब 2.63 लाख से ज्यादा CCTV कैमरे लगाए गए थे, जिसे लेकर PWD अधिकारियों का जांच के आदेश दिए गए है। सीएम रेखा ने ये आदेश पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रदेश वर्मा के उस स्टेटमेंट के बाद दिए गए हैं, जिसमें उन्होंने AAP सरकार की गलती पकड़ते सवाल उठाया था कि ‘उन 8 विधानसभा क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे क्यों नहीं लगे, जहां भाजपा के विधायक थे’? सीएम रेखा ने इन कैमरों का फिजिकल वैरिफिकेशन करके इनके फंक्शनल स्टेटस के बारे में भी ऑडिट रिपोर्ट मांगी है।

‘देखता हूं जिंदा घर कैसे जाती है…’, कानून के मंदिर में खुली धमकी, दोषी करार होने पर महिला जज पर भड़क उठा आरोपी

Delhi CCTV: दिल्ली के सीसीटीवी की होगी जांच

‘मजा आ रहा, मैं नहीं Grok कह रहा…’, BJP पर वार के लिए आतिशी ने इस्तेमाल किया ऐसा हथियार, CM रेखा के उड़े होश

कब आएगी CCTV कैमरों की रिपोर्ट?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लाखों कैमरों के इस ऑडिट के लिए प्राइवेट फर्म की मदद ली जाएगी। जो CCTV फीड के डेटा को भी जांचेंगे। इसके बाद पूरी रिपोर्ट तैयार की जाएगी। दावा किया जा रहा है कि ऑडिट के लिए प्राइवेट IT फर्म की तलाश की जा रही है और इसके बाद 2 महीनों में ये रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसके अलावा उन 8 विधानसभा क्षेत्रों में भी कैमरे लगाए जाएंगे, जिन्हें केजरीवाल सरकार ने इग्नोर कर दिया था।

लक्ष्मी नगर अस्पताल में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन

Tags:

AAP Arvind KejriwalCM Rekha GuptaParvesh Verma
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue