India News (इंडिया न्यूज), Delhi Coaching Centers: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में सिविल सेवा की तैयारी करा रहे एक कोचिंग सेंटर में शनिवार (27 जुलाई) देर शाम अचानक पानी घुस गया। जिसकी वजह से देश ने 3 होनहार छात्रों को हमेशा के लिए खो दिया। इस घटना के बाद सरकार और प्रशासन में हड़कंप मच गया। साथ ही कुम्भकर्णी नींद में अब तक सो रही दिल्ली नगर निगम युवाओं के मौत के बाद जग गई है। एमसीडी के द्वारा नियमों की अनदेखी कर बेसमेंट का इस्तेमाल कर रहे 13 कोचिंग संस्थानों को सील कर दिया है।
बता दें कि, मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय के आदेश पर अधिकारियों ने रविवार देर रात राजेंद्र नगर इलाके में अवैध रूप से बेसमेंट में संचालित हो रहे 13 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया है। इनमें आईएएस गुरुकुल, चहल अकादमी, प्लूटस अकादमी, साई ट्रेडिंग, आईएएस सेतु, टॉपर की अकादमी, दैनिक संवाद, सिविल्स डेली आईएएस, करियर पावर, 99 नोट्स, विद्या गुरु, गाइडेंस आईएएस, ईजी फॉर आईएएस शामिल हैं। एमसीडी अधिकारियों ने जानकारी दी कि ये कोचिंग सेंटर राजेंद्र नगर के विभिन्न इलाकों में संचालित हो रहे थे। इनमें नियमों का उल्लंघन करते हुए बेसमेंट में कोचिंग संचालित होता पाया गया और मौके पर ही इनकी सीलिंग कर नोटिस चस्पा कर दिया गया।
मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने लिखा कि कल की दुखद घटना के बाद राजिंदर नगर में जितने भी कोचिंग सेंटर जो बेसमेंट में rule violation कर रहे थे। उनपर MCD ने सीलिंग की प्रक्रिया शुरु कर दी है! साथ ही ज़रूरत पड़ने पर पूरी दिल्ली में इस मुहिम को चलाया जायेगा!
बता दें कि, ओल्ड राजेंद्र इलाके में यूपीएससी सिविल सेवा की तैयारी करा रहे कई कोचिंग संस्थान हैं। ऐसे ही एक मशहूर कोचिंग संस्थान राव आईएएस स्टडी सर्किल में शनिवार (27 जुलाई) को बड़ा हादसा हो गया। दरअसल कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में उस वक्त अचानक पानी घुस गया, जब कई छात्र पढ़ाई कर रहे थे। इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते, वे बेसमेंट में लगातार घुस रहे पानी की चपेट में आ गए। इस हादसे में 2 छात्राओं और 1 छात्र की मौत हो गई।
इस घटना के बाद दिल्ली नगर निगम की मेयर ने एक उच्च स्तरीय समिति गठित कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। दरअसल, शुरुआती जांच में पता चला है कि राव कोचिंग सेंटर ने बेसमेंट का इस्तेमाल किसी और काम के लिए करने का लाइसेंस लिया था। वहीं बेसमेंट का इस्तेमाल स्टोरेज के लिए किया जा रहा था, जबकि पता चला है कि बेसमेंट में लाइब्रेरी है।
Crime News: कलवारी थाना क्षेत्र के कुसौरा बाजार में पत्नी की बेवफाई की वजह से…
CM Yogi On AMU: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू)…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Chhatarpur News: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 21 नवंबर से 160 किलोमीटर…
Viral Video: बिहार के बरौनी जंक्शन पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। एक रेलवे कर्मचारी…
PKL-11: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 11 के दूसरे चरण की शुरुआत रविवार (10 नवंबर,…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: रेलवे की लापरवाही ने अपने ही कर्मचारी की जान ले…