(इंडिया न्यूज़, Delhi Congress State President Anil Chaudhary’s name is not in the voter list): आज राजधानी दिल्ली में एससीडी चुनाव 2022 है। एससीडी चुनाव (MCD Election 2022) के कुल 250 वार्डों पर वोटिंग जारी है। ऐसे में सभी राजनैतिक पार्टियां कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी अपनी-अपनी जीत को लेकर दावा कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी का वोटर लिस्ट में नाम ही नहीं है। उनका वोटर लिस्ट से नाम कट गया है।
इस पर दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी का कहना है कि- ‘मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, मेरी पत्नी ने वोट डाला है। अभी तक ना मुझे लिस्ट के बारे में बताया जा रहा है ना मेरा नाम दिख रहा है, मैं अभी औपचारिक जानकारी का इंतज़ार कर रहा हूं।
इसके बाद अनिल चौधरी ने एमसीडी के चुनाव में वोटिंग के बीच दिल्ली के कालका जी मंदिर में अपनी पत्नी के साथ दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी देते हुए कहा, “आज मतदान से पूर्व अपनी धर्मपत्नी के साथ कालका माई के दरबार में मत्था टेका और सभी दिल्लीवासियों की खुशहाली के लिए मंगल कामना की।”