Delhi Crime: राजधानी दिल्ली के द्वारका से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। द्वारका के द ग्रेट इन होटल में ठहरे एक कपल को इंस्टाग्राम पर एक धमकी भरा मेसेज दिखा। किसी ने उन्हें कहा कि वो होटल द ग्रेट इन में वो रुके थे। वहां उनके बिताए पर्सनल पलों का वीडियो उसके पास है। अगर 5 लाख रुपये नहीं दिया तो इसे यूट्यूब पर डाल दिया जाएगा, इसलिए या तो पैसे दे दो या फिर तुम्हारे इन निजी पलों को दुनिया देखेगी यह मेसेज देखकर कपल के पैरों तले ज़मीन खिसक गई, फिर कपल ने मन बना लिया कि ब्लैकमेलर के आगे घुटने नहीं टेकना है बल्कि उसे सबक सिखाना है और वह दोनों पुलिस के पास पहुच गए।
हापुड़ से पकड़े गए आरोपी
साइबर टूल्स के इस्तेमाल से हापुड़ में एक आरोपी विजय को गिरफ्तार किया गया। विजय ने पूछताछ में ब्लैकमेलिंग के धंधे का गुनाह कबूल भी कर लिया। पुलिस ने कड़ी पूछताछ की तो उसने बता दिया कि अंकुर और दिनेश इस घिनौने धंधें में शामिल हैं। विजय ने पुलिस को बताया कि मई 2022 में द ग्रेट इन होटल में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी जॉइन कर ली। वह वहां का हाउस कीपिंग का इन-चार्ज भी था। विजय ने अगस्त 2022 में वह नौकरी छोड़ दी, लेकिन अपने दोस्तों अंकुर और दिनेश से कहा कि वो होटल में रहकर इस धंधे को आगे बढ़ाते रहे।
ये भी पढ़ें- Content on OTTs: ‘ओटीटी पर क्रिएटीविटी के नाम पर वल्गर कंटेंट बर्दाश्त नहीं’-अनुराग ठाकुर