India News (इंडिया न्यूज), Delhi Crime: दिल्ली के अमन विहार इलाके में शनिवार को पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी के पास से एक कंट्रीमेड पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, चोरी की बाइक और चार खाली कारतूस बरामद किए।
Land Dispute: समस्तीपुर में जमीनी विवाद के चलते गोलीबारी, दो की मौत, एक घायल
बता दें, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक हथियारबंद व्यक्ति अमन विहार इलाके में आएगा। ऐसे में, इस पर पुलिस ने तत्काल हरकत में आकर इलाके में जाल बिछाया। इसके अलावा, कुछ समय बाद पुलिस ने संदिग्ध को देखा। आरोपी ने पुलिस को देख भागने की कोशिश की और फायरिंग कर दी, साथ ही पुलिस ने सरेंडर के लिए आरोपी को कहा तो हमला करते हुए उसने फायरिंग जारी रखी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जो आरोपी के पैर में लगी। घायल आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार, पकड़े गए आरोपी की पहचान राजकुमार के रूप में हुई है।
बताया कि है कि, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से बरामद चोरी की बाइक और हथियारों की भी जांच की जा रही है। देखा जाए तो, इस मुठभेड़ के बाद अमन विहार इलाके में पुलिस की सतर्कता और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों ने राहत की सांस ली है।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: पूर्णिया के गुलमोहर हॉस्पिटल में एक ऐसा चौंकाने वाला मामला…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार की राजनीति में एक चौंकाने वाला मोड़ आया…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार कैडर के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे, जिन्हें…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: पटना के बाढ़ अनुमंडल में अपराधियों के हौसले इस कदर…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार की राजनीति में हलचल बढ़ गई है मकर…