India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Crime: दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक महिला को उसके पति ने मिट्टी का तेल छिड़ककर जिंदा जला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) जीएस सिद्धू ने कहा कि घटना सोमवार को बेगमपुर इलाके में हुई। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बेगमपुर पुलिस स्टेशन में एक पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) कॉल प्राप्त हुई थी जिसमें कहा गया था कि, एक घर में आग लग गई है, जहां पर कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। इसके बाद तुरंत ही एक टीम मौके पर भेजी गई और मामला अग्निशमन अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया।
मामले को लेकर उन्होंने बताया कि, पुलिस की एक टीम घर पहुंची जहां पुलिस टीम को मुख्य दरवाजा अंदर से बंद मिला। इसके बाद दमकल अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। अधिकारी ने बताया कि घर का निरीक्षण करने पर आग में गंभीर रूप से जली एक महिला बेहोशी की हालत में मिली। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस बीच, एक घायल व्यक्ति और उसके दो बच्चों के प्रवेश के संबंध में एक अलग अस्पताल से एक और पीसीआर कॉल प्राप्त हुई।
बता दें कि, इस मामले में जब पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे तो उन्हें वहां पता चला कि घायल व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि उस शख्स की पत्नि ही थी जिसकी जलने से मौत हो गई थी। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि, घायल लड़कियों में से एक ने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता के बीच किसी मामले को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसके पिता ने उसकी मां पर मिट्टी का तेल डाला और आग लगा दी। इससे महिला बुरी तरह झुलस गई और उसकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि, आईपीसी की धारा 302 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- FB-Instagram का सर्वर डाउन, चीनी और रशियन हैकर पर संदेह
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…