India News (इंडिया न्यूज), Delhi Crime: दिल्ली पुलिस इन दिनों अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है। जानकारी के अनुसार, इस कड़ी में पुलिस ने कालिंदी कुंज और हजरत निजामुद्दीन से दो बांग्लादेशी प्रवासियों को गिरफ्तार किया। इनमें से एक आरोपी, अब्दुल आहत, ने पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा किया है।
बता दें, अब्दुल ने बताया कि वह 6 दिसंबर को अवैध रूप से भारत में दाखिल हुआ। इसके अलावा, उसने सीमा पार करने के लिए एक एजेंट को 25 हजार रुपए दिए थे। इसके बाद वह अलग-अलग बसों और ट्रेन का सफर करते हुए दिल्ली पहुंचा। दूसरी ओर, पकड़े जाने के डर से उसने लगातार सफर किया। उसने यह भी बताया कि एजेंट के साथ उसके ग्रुप में चार और लोग शामिल थे। ऐसे में, दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आदेश दिया है कि अवैध प्रवासियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसके तहत जामिया नगर, शाहीन बाग, कालिंदी कुंज और हजरत निजामुद्दीन जैसे इलाकों में अभियान चलाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने कहा कि यह अभियान अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए शुरू किया गया है। गिरफ्तार किए गए प्रवासियों से पूछताछ जारी है और मामले की जांच में एजेंटों और नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है। देखा जाए तो, दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई से सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवालों का समाधान करने की कोशिश की जा रही है।
CM आतिशी ने दिया बड़ा बयान- कालकाजी सीट से टिकट मिलना ‘ये मेरे लिए गर्व की बात’
India News (इंडिया न्यूज),Uttarakhand News: देहरादून के विकासनगर इलाके से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: RJD ने इस बार कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: पूर्णिया के गुलमोहर हॉस्पिटल में एक ऐसा चौंकाने वाला मामला…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार की राजनीति में एक चौंकाने वाला मोड़ आया…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार कैडर के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे, जिन्हें…