India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी थाना इलाके से 1 युवक की बेरहमी से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने निकलकर आया है। इस मामले में पुलिस ने तुंरत कार्रवाई करते हुए 1 नाबालिग समेत 5 आरोपियों को दबोच लिया है। आपको बता दें कि उनकी पहचान, राहुल उर्फ गुगली, देव उर्फ लीची वाला कल्लू और शिवा उर्फ बक्कू के रुप में हुई है। ये सभी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके के रहने वाले हैं। वहीं, इस मामले में मृतक की पहचान, अजित उर्फ पग्गल (25) के तौर पर हुई है।
सबूतों को इकट्ठा किया गया
आपको बता दें कि DCP अपूर्व गुप्ता ने कहा कि 23 अक्टूबर की सुबह लगभग 6.44 बजे PCR कॉल से कल्याणपुरी थाना पुलिस को 18 ब्लॉक स्थित छोटू की दुकान के पास 1 डेड बॉडी पड़े होने की जानकारी मिली थी। कॉलर ने कहा कि मृतक युवक के शरीर पर चाकू मारे जाने के निशान हैं। घटना की जानकारी मिलने पर पर तुरंत ही पुलिस टीम मौके पर गई, जहां उन्हें खून से सना 1 युवक मृत अवस्था मे पड़ा हुआ मिला। इस पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की और क्राइम टीम को मौके पर बुलाकर क्राइम सीन का निरीक्षण करवाया और वहां से सबूतों को एकत्रित किया।
मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमबीएस हॉस्पिटल भेज दिया। इस मामले में भारतीय न्याय संहिता के तहत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर खोज शुरू की।
MP News : इंदौर में करंट लगने से पुलिसकर्मी की मौत, जांच में जुटी पुलिस