India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हत्या के एक सनसनीखेज मामले में फरार चल रहे 30 हजार रुपये के इनामी बदमाश विनय कुमार उर्फ बिन्नू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक अत्याधुनिक पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। यह गिरफ्तारी गोविंदपुरी में दर्ज हत्या के एक मामले से जुड़ी है, जिसमें विनय मुख्य आरोपी था।
दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की
पुलिस के अनुसार, यह घटना 7 मई 2023 की है, जब तुगलकाबाद इलाके में वकील सुशील गुप्ता के ऑफिस में कर्ज वसूली को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोपी विनय अपने साथियों अंकित, गुलाम मोहम्मद और सैयद के साथ ऑफिस में घुसा और नोकझोंक के दौरान सुशील गुप्ता के कर्मचारी अनस को गोली मार दी। इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए और इलाके में दहशत फैलाने के लिए हवा में फायरिंग की। घटना के बाद विनय लगातार पुलिस से बचने के लिए अपना नाम और ठिकाना बदलता रहा। अदालत ने उसे ‘घोषित अपराधी’ घोषित कर दिया था। उसकी गिरफ्तारी पर 30 हजार रुपये का इनाम रखा गया था। आखिरकार, विशेष सूचना के आधार पर पुलिस ने विनय को गोयला गांव से गिरफ्तार किया।
UP में मानवता शर्मसार, दिल दहलाने वाली घटना, एक्सप्रेसवे पर 2 घंटे तक युवक के शव को रौंदते रहे वाहन
दबदबा बनाए रखने के लिए रखता था हथियार
पुलिस पूछताछ में विनय ने खुलासा किया कि वह नई दिल्ली के कालकाजी में ‘एनीवन’ नाम से एक मशहूर जिम चलाता था। वर्चस्व कायम करने और विवादों में दबदबा बनाए रखने के लिए वह हथियार रखता था। हत्या की घटना में शामिल उसके साथी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। विनय की गिरफ्तारी से पुलिस ने इस चर्चित मामले में एक बड़ी सफलता हासिल की है।