India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली में बढ़ती स्नेचिंग की वारदातों के बीच पूर्वी दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के पास एक घटना ने लोगों का ध्यान खींचा। 2 अक्टूबर की सुबह करीब 7:45 बजे एक महिला सैर कर रही थी, जब बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे अपना शिकार बनाने की कोशिश की। उन बदमाशों को लगा कि वह महिला अकेली और असहाय है, लेकिन उनकी यह सोच गलत साबित हुई। महिला असल में सीआईएसएफ (सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स) की कांस्टेबल सुप्रिया नायक निकलीं, जो उस समय अपने घर के पास सुबह की सैर कर रही थीं।

बदमाशों ने अचानक किया था हमला

सुप्रिया ने बताया कि बदमाशों ने अचानक उन पर हमला कर उनके गले की चेन छीनने की कोशिश की। हालांकि, उन्होंने अपनी सूझबूझ और बहादुरी से एक बदमाश को धर दबोचा, जबकि दूसरा बदमाश मोटरसाइकिल पर फरार हो गया। सुप्रिया ने मदद के लिए शोर मचाया, जिसके बाद राहगीरों ने तुरंत उनकी सहायता की। घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया।

Bihar Weather: आज बिहार के इन 20 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

दिल्ली पुलिस ने किया संदिग्ध को गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने पीसीआर पर कॉल कर तुरंत कार्रवाई की और मामले की जांच शुरू की। गिरफ्तार किए गए संदिग्ध को आगे की पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया, जबकि कांस्टेबल सुप्रिया नायक को मेडिकल जांच के लिए एलबीएस अस्पताल ले जाया गया। सीआईएसएफ के महानिदेशक ने कांस्टेबल सुप्रिया की इस बहादुरी के लिए उनकी प्रशंसा की और उनके साहसिक कदम को सराहा।

Bihar Weather: आज बिहार के इन 20 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट