India News (इंडिया न्यूज), Delhi Crime News: दिल्ली के द्वारका में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, 80 वर्षीय रिटायर्ड सरकारी अधिकारी की मौत के बाद उनके फ्लैट को जालसाजों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर 1.85 करोड़ रुपये में बेच दिया। ऐसे में, पुलिस ने इस मामले में 70 वर्षीय महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Bhopal Crime News: लावारिस कार में मिला करोड़ों का 52 किलो सोना और नकदी, जांच में जुटी एजेंसियां
द्वारका के सेक्टर-6 की एक हाईराइज सोसाइटी में यह घटना घटी। बता दें, अधिकारी और उनकी पत्नी की कोई संतान नहीं थी। अधिकारी की पिछले साल मौत हो गई थी, जबकि उनकी पत्नी का निधन 2019 में हो चुका था। जांच के दौरान पता चला कि, फ्लैट खाली पड़ा होने का फायदा उठाकर आरोपियों ने जाली दस्तावेज तैयार किए और फ्लैट को बेच दिया। पुलिस के अनुसार, सरबजीत नामक आरोपी और उसके साथी पवनदीप सिंह उर्फ प्रिंस ने इस योजना को अंजाम दिया। पवनदीप, जो पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है, ने सरबजीत की 70 वर्षीय मां राजेंद्र कौर को फ्लैट का मालिक बताया और संपत्ति को बेच दिया।
पवनदीप, जो पहले भी हत्या के मामले में गिरफ्तार हो चुका है, हिमाचल प्रदेश भाग गया था, लेकिन पुलिस ने अक्टूबर में उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी मां राजेंद्र कौर भी अंडरग्राउंड हो गई थीं, जिन्हें दिल्ली के संतनगर एक्सटेंशन से पकड़ा गया। बताया गया है कि, यह मामला तब सामने आया जब अक्टूबर में एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत की कि कुछ अज्ञात लोगों ने उसके बहनोई के फ्लैट पर कब्जा कर लिया है। जांच में जालसाजी का खुलासा हुआ और तीनों आरोपी पकड़े गए।
India News (इंडिया न्यूज), Chitrakoot: चित्रकूट के मानिकपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) के तीसरे चरण के भूमि अधिग्रहण…
Kisses on Mirror: साफ-सफाई पसंद करने वाले लोगों को कई बार मुश्किलों का सामना करना…
India News (इंडिया न्यूज) up news मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर के विकास…
India News (इंडिया न्यूज),Jabalpur: मध्यप्रदेश के बिजली कंपनियों के मुख्यालय शक्ति भवन में लोकायुक्त पुलिस ने…
Bajre Ki Roti: सर्दी का मौसम आते ही लोगों का झुकाव पारंपरिक और सेहतमंद खाने…