India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Crime News: आनंद विहार के एक प्राइवेट स्कूल बस में नाबालिग छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

स्कूल बस में छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न

दिल्ली में एक बार फिर दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यह मामला दिल्ली के आनंद विहार इलाके में एक स्कूल बस से जुड़ी है। जिसमें एक छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न हुआ है। बताते चलें कि इस मामले में पुलिस ने वाहन के चालक, कंडक्टर और स्कूल के एक कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं एक अधिकारी के अनुसार बुधवार को इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले की शिकायत निजी स्कूल ने कराई है।

मेंढ़क के जहर से बनाई जाती है ये चमत्कारी दवाई, 3 लाइलाज बीमारी खत्म करने का दावा

सभी आरोपियों पर केस दर्ज

दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में ये भी कहा है कि इस मामले को लेकर लड़की की माता-पिता ने अभी तक पूरी जानकारी नहीं दी है और न ही कोई लिखित शिकायत के लिए आगे आया है। बयान के मुताबिक, अपराध को देखते हुए आरोपी बस चालक, बस कंडक्टर और स्कूल के एक कर्मचारी के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धारा 10 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।आगे पुलिस ने कहा कि इस मामले को लेकर आगे की जांच जारी है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार को विवेकानंद स्कूल की छात्रा संग यह दुर्व्यवहार देखने को मिला है।

Bomb Threat: एयरपोर्ट पर बम की सूचना के बाद इमरजेंसी लैंडिंग, एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप