India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो हाई प्रोफाइल शादियों में मेहमान बनकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। “बैंड बाजा बारात गैंग” के नाम से कुख्यात यह गिरोह मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के गुलकेशी गांव से ताल्लुक रखता है। शादियों के मौसम में यह गैंग दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में सक्रिय हो जाता था।
महिलाओं और बच्चों बनाते थे शिकार
यह मामला “बैंड बाजा बारात गैंग” के नाम से प्रचलित है। वहीं जानकारी के अनुसार, गिरोह चोरी के लिए महिलाओं और बच्चों को कॉन्ट्रैक्ट पर रखता था। शादी समारोहों में ये लोग मेहमान बनकर शामिल होते थे और घरवालों की गतिविधियों पर नजर रखते थे। मौका मिलते ही बैग और संदूक चुरा लेते थे, जिनमें आमतौर पर नकदी और गहने होते थे। चोरी का सामान अलग-अलग सदस्यों के जरिए रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया जाता था, जहां से गैंग का एक सदस्य ट्रेन से गांव भाग जाता था। यह तरीका अपनाने का मकसद चोरी के सामान की बरामदगी से बचना था।
UK Weather News: उत्तराखंड में ठंड बढ़ने से लोग परेशान, दो जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
छापेमारी में चार आरोपी गिरफ्तार
बढ़ती शिकायतों के बाद क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज की जांच में सामने आया कि चोरी में महिलाओं और बच्चों का इस्तेमाल हो रहा था। पुलिस ने शादी के मंडप से ट्रैकिंग शुरू की और गुरुग्राम तक पहुंची। यहां छापा मारकर गैंग के चार सदस्यों – राजकुमार, सुमित, मोहित और कर्ण को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से पांच मोबाइल फोन और 13 फर्जी सिम कार्ड बरामद हुए। क्राइम ब्रांच के अनुसार, गिरोह का मास्टरमाइंड राजकुमार है। अन्य सदस्यों की तलाश जारी है और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि यह गिरोह संगठित तरीके से शादियों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था।
एक ऐसा अनोखा शहर जहां आज तक नहीं बजा 12! कितनी भी कर लेंगे कोशिश सही जवाब नहीं जान पाएंगे आप