India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली में कारोबारी इन दिनों गैंगस्टरों के निशाने पर हैं, जहां जेल और विदेश में बैठे बड़े गैंगस्टर उन्हें लगातार एक्सटॉर्शन मनी वसूलने के लिए धमका रहे हैं। इन गैंगस्टरों ने अपने शूटरों को हथियार भेजकर कई जगह हवाई फायरिंग कराई, जिससे कारोबारियों के बीच भय का माहौल बन गया है। दिल्ली पुलिस अब तक इन घटनाओं पर काबू पाने में नाकाम रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि इन वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए हथियार सप्लाई करने वाले सिंडिकेट को तोड़ना आवश्यक है।
पुलिस के निशाने पर हथियार सप्लाई करने वाला सिंडिकेट
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हथियार सप्लाई करने वाले सिंडिकेट के दो सदस्यों, नाजिम और फाजिल को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता पाई। इन दोनों को सीलमपुर इलाके से तब गिरफ्तार किया गया, जब वे कुछ बदमाशों को सोफिस्टिकेटेड हथियार सप्लाई करने आए थे। इनके पास से पुलिस ने तीन पिस्तौल और 24 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। कुछ दिन पहले ही पुलिस ने दो और बदमाशों को गिरफ्तार कर पूछताछ में इस सिंडिकेट से जुड़े और लोगों के नामों का खुलासा किया था। अब तक पुलिस आधा दर्जन से अधिक हथियार सप्लायरों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनसे भारी मात्रा में कारतूस और मैगजींस बरामद की गई हैं।
CM नीतीश कुमार उतरे चुनावी प्रचार के लिए! जानें कहा करेंगे जनसभा
बिहार और मध्य प्रदेश से पहुंच रहे हैं हथियार
दिल्ली पुलिस के अनुसार, राजधानी में बदमाशों को मिलने वाली अधिकतर सोफिस्टिकेटेड पिस्टलें बिहार और मध्य प्रदेश से आ रही हैं। इस सिंडिकेट के सदस्य 10,000 रुपये में पिस्तौल खरीदते हैं और इन्हें 25,000 से 75,000 रुपये में बेचते हैं। पुलिस का मानना है कि यदि इस हथियार सप्लाई चेन को तोड़ दिया जाए, तो बदमाशों के लिए एक्सटॉर्शन वसूली करना कठिन हो जाएगा।
हाय रे कलयुग! 6 साल की मासूम के साथ गैंगरेप, बच्ची की हालत जान आ जाएगा रोना