India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Crime News: पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में एक महिला की हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोपी पड़ोसी ने दोस्ती में दरार के चलते महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी और फिर खुद ही थाने पहुंचकर पुलिस के सामने अपने जुर्म को कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी सुरेश कुमार (48) को गिरफ्तार कर लिया है।
महिला पर चाकू से किए कई वार
मृतका रेखा (40), जो अपने पति और दो बेटों के साथ त्रिलोकपुरी में रहती थीं, पर उनके पड़ोसी सुरेश ने हमला किया। सुरेश, जो पेशे से कैब ड्राइवर है, रेखा का दोस्त था। कुछ समय से रेखा ने सुरेश से बात करना बंद कर दिया था, जिससे वह नाराज था। इसी गुस्से में बुधवार की सुबह, जब रेखा घर पर अकेली थीं, सुरेश ने घर में घुसकर चाकू से उन पर कई बार हमला कर दिया। रेखा की बॉडी पर छह से ज्यादा चाकू के घाव थे।
परिवार ने सुनाई घटना की पूरी कहानी
रेखा के पति उस वक्त ऑफिस जा चुके थे और बड़ा बेटा जिम गया हुआ था। घर में बहस के बाद सुरेश ने अचानक रेखा पर चाकू से वार किए। चीख सुनकर रेखा की बहन और परिवार के अन्य सदस्य वहां पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। रेखा को तुरंत एलबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी सुरेश को घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में देखा गया। वह रेखा के घर में घुसते और कुछ समय बाद बाहर निकलते हुए कैद हो गया। पुलिस ने आरोपी के कबूलनामे और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
Delhi Traffic News: रातभर बारिश के बाद जाम बना आफत, जगह-जगह भरा पानी
Delhi Whether Update: बारिश से दिल्ली-NCR को मिली राहत, अगले तीन दिनों में भी जारी रहेगी बौछारें