India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पश्चिमी जिले के पंजाबी बाग और मादीपुर पुलिस टीम ने राजस्थान के भरतपुर से आकर वाहन चोरी करने वाले एक गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शब्बीर उर्फ पप्पला (22) के रूप में हुई है। पुलिस ने इसके पास से चोरी की दो बाइक और दो स्कूटी बरामद की हैं।
डीसीपी के मुताबिक,आरोपी और उसका गिरोह एक साथ मिलकर वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देता था। गिरोह के सदस्य आमतौर पर पैदल आते थे और इलाके से कई वाहन चुराकर फरार हो जाते थे। पुलिस ने 40 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच कर गिरोह की गतिविधियों का पता लगाया। इसके बाद, मादीपुर चौकी पुलिस ने सादे कपड़ों में इलाके में जाल बिछाया। अरिहंत नगर के पास संदेहास्पद हालत में स्कूटी चलाते हुए आरोपी शब्बीर को रोका गया, जिसकी स्कूटी पंजाबी बाग इलाके से चोरी की गई थी।
उपचुनाव के बीच सपा का बड़ा आरोप, बोले-“मतदान के दौरान लाठी चार्ज किया गया”
पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर कई दोपहिया वाहन चोरी किए हैं। आरोपी के खिलाफ पहले से ही 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं और उसके पकड़े जाने से 12 अन्य वाहन चोरी के मामलों का खुलासा हुआ है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है। दिल्ली में वाहन चोरी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की यह कार्रवाई सराहनीय है। इस मामले ने वाहन मालिकों को भी सतर्क रहने की सीख दी है।
Haryana News: हरियाणा में हाथी पर सवार होकर दूल्हे ने की बिना दहेज की शादी, 1 रुपये का दिया शगुन
PM Modi On Election Results: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों के बीच भारत…
Jaya Bachchan ने की बेटे अभिषेक बच्चन की मौत की कल्पना, घबराई एक्ट्रेस का हुआ…
India News Bihar(इंडिया न्यूज)Bihar by-election result: बिहार उपचुनाव में एनडीए ने सभी सीटों पर जीत…
India News(इंडिया न्यूज), UP By Election: यूपी उपचुनाव में योगी की लहर ने विपक्षियों को…
Kashi Varanasi: गंगा की मिट्टी को घर नहीं ले जाना चाहिए।
India News (इंडिया न्यूज),Raipur South By Election Result: रायपुर दक्षिण उपचुनाव से जुड़ी एक बड़ी…